हिट हुआ Zero का डायलॉग…’गंवार पंसद मुझे’
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की आनेवाली फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही धूम मचा रहा है। 3 दिन में ट्रेलर को लगभग 7 करोड़ बार देखा जा चुका है। इस पर कई मीम बने। ट्रेलर में अनुष्का के ‘गंवार पंसद हैं मुझे’ डायलॉग पर लोगों ने कई मजेदार मीम बनाए।
फेमस हो रहे डायलॉग
एक वो ही तो थी जिसकी आँखों में देखकर मैं बात किया करता था..वो मेरे बराबर की थी और मैं उसके बराबर का…
गवार पसंद है मुझे…
आपको बता दे कि किंग खान शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘Zero’ का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शाहरुख के जन्मदिन यानी कि 2 नवंबर को रिलीज हुए ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर ही 54 मिलियन लोग देख चुके हैं और और यह गिनती लगातार बढ़ती जा रही है।
शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। ईद के मौके पर जब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, उसी वक्त से फैंस को इसकी फुल लेंथ ट्रेलर का इंतजार था।
टीजर में शाहरुख खान सलमान के साथ नजर आए थे और इन दोनों को बड़े पर्दे पर एक साथ देखना दर्शकों के लिए किसी जलसे से कम नहीं था। ‘जीरो’ में शाहरुख एक बौने इंसान बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में शाहरुख के इस नए अंदाज ने फैंस को अभी से ही दीवाना बनाना शुरू कर दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)