कभी चाय के ठेले… तो कभी सड़क के किनारे बैठी नजर आ रहीं हैं अनुष्का
अनुष्का शर्मा कभी किसी चाय की ठेले पर तो कभी सड़क किनारे गुमशुम बैठी नजर आ रहीं है। कभी विराट के साथ मैदान में कभी पीएम मोदी के साथ। दरअसल सोशल मीडिया में अनुष्का शर्मी की आने वाली फिल्म सुई धागा के लुक वाली फोटो को एडिट करके मजाकिया कैप्शन के साथ जमकर शेयर किया जा रहा है।
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म सुई धागा रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। जबसे मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है अनुष्का के 2 सीन्स पर ढेरों मीम्स बन गए हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्का का मजाक उड़ाया जा रहा है। यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर ऐसे मीम्स बना रहे हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर करते हैं।
क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी हैं
ट्विटर, इंस्टाग्राम पर जैसे सुई धागा की ममता यानि अनुष्का पर बने फनी जोक्स की बाढ़ सी आ गई है। अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी हैं।
Also Read : साहब मैं देर करता नहीं पत्नी के पैर दबाने और रोटी बनाने में हो जाती है देर
ट्रेलर में 2 सीन हैं, पहला जिसमें एक्ट्रेस बुरी तरह से रोती हैं। दूसरे में अनुष्का उदास-गुमशुम बैठी हैं। अनुष्का के इन्हीं दो लुक्स को फोटोशॉप के जरिए हर जगह फिट किया जा रहा है। चाहे वे रेसलिंग फील्ड हो या अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साथ।
इन मीम्स की बदौलत जहां लोगों को एंटरटेनमेंट मिल रहा है, वहीं मूवी का अच्छा खासा प्रमोशन भी हो रहा है। तस्वीर में शख्स के बगल में बैठी अनुष्का का सरप्राइजिंग और रोने वाली फोटोशॉप इमेज काफी फनी है।
अनुष्का की ये फोटो काफी ट्रेंड हो रही है
फील्ड पर काम कर रहे लोगों के बीच गुमशुम बैठी अनुष्का की ये तस्वीर मजेदार है। विराट संग शादी की इस खूबसूरत तस्वीर में एक्ट्रेस का चेहरा ग्राफिक्स के जरिए बदल दिया गया है। वे विराट का हाथ पकड़े रोती दिखती हैं। रेसलिंग फील्ड में मैच जीतने के बाद खुशी से रोती हुईं अनुष्का। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बगल में खड़ी अनुष्का की ये फोटो काफी ट्रेंड हो रही है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)