शहीद महेश कुमार यादव के परिवार से मिलने पहुंची अनुप्रिया पटेल, किया ऐलान

Anupriya, consoled the family members of Shaheed Mahesh Yadav

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में करीब 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। इन शहीदों में यूपी प्रयागराज के महेश कुमार यादव का नाम भी शामिल हैं।  अपना दल की अध्यक्ष और मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शहीद महेश यादव के परिजनों से मिलकर को सांत्वना दी। साथ ही एक माह का वेतन परिवार को दिए जाने की बात कही।

बता दें कि आतंकी हमले में शहीद हुए प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र स्थित टुडीहार बदल का पुरवा गांव निवासी महेश कुमार यादव (26) के गांव में मातम के साथ गुस्सा भी है।

Anupriya, consoled the family members of Shaheed Mahesh Yadav

Also Read :  जब रोती बिलखती मां को बेसुध देखती हैं मासूम तो सहम सी जाती है वो भी…

गांव के लोग महेश को सोनू और ‘हीरो’ के नाम से पुकारते थे, क्योंकि वह सिर्फ अपने परिवार ही नहीं समाज के लिए जीते थे। हर किसी की मदद करना स्वभाव था। इसलिए वे चाहते हैं कि शहादत का बदला उसी बेदर्दी से लिया जाए जैसा जवानों के साथ किया गया।

महेश के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि महेश शुरू से ही देश की सेवा करना चाहते थे। पिता राजकुमार मुम्बई में ऑटो चलाते हैं।

इसलिए महेश परिवार के लिए भी कुछ करना चाहते थे। शहादत की खबर मिलने के बाद सोनू की पत्नी संजू का रो-रोकर हाल-बेहाल है। दोनों बच्चे समर (6) और साहिल (5) तो यह समझ ही नहीं पा रहे कि लोग रो क्यों रहे हैं। उन्हें तो अब भी पापा का इंतजार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)