लखनऊ : टीवी सीरियल अनुपमा शो के कलाकार नीतेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहें। बुधवार को टीवी एक्टर नीतेश पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसी के साथ एक और टीवी एक्ट्रेस की आज मौत हो गई। टीवी अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का कार दुर्घटना में निधन हो गया। अचानक नीतीश के निधन से उनके सहयोगी कालाकारों और प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है।
शूटिंग के बाद पड़ा दिल का दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपमा शो के 51 वर्षीय एक्टर नितेश पांडे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मृत्यु के समय वे मुंबई के इगतपुरी में थे। नीतीश पांडे शूटिंग के लिए इगतपुरी गए थे। मंगलवार रात करीब 1 से 1:30 बजे के बीच उनको कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, परंतु उनका निधन हो गया। जहां डॉक्टर ने नीतेश को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही उनके करीबी शोक में डूब गए। उनके निधन की पुष्टि नीतीश पांडे के करीबी सिद्धार्थ नागर ने की। फिलहाल उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
अनुपमा में धीरज का रोल कर रहे थे नीतेश
बता दें कि नीतेश पांडे को रूपाली गांगुली के हिट टीवी शो अनुपमा में धीरज कपूर की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। नीतेश पांडे पिछले 25 वर्षों से भारतीय टेलीविजन में एक जाना माना चेहरा थे। दिवंगत अभिनेता नीतेश पांडे ने 1990 में थिएटर करना शुरू किया था। 1995 में नीतेश पांडे तेजस में अभिनय किया जिसमें उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई थी। नितेश पांडे ने मंजिलें अपना अपना, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, साया, जस्टजू और दुर्गेश नंदिनी जैसे सीरियल में काम किया।
ओम शांति ओम फिल्म में किया था काम
नीतेश पांडे ने बॉलीवुड में भी अच्छा काम किया था। नीतेश पांडे ने शाहरुख़ खान की ओम शांति ओम और बधाई दो जैसी फिल्मों में भी काम किया। नीतेश पांडे ने ड्रीम कैसल प्रोडक्शंस नाम से एक स्वतंत्र प्रोडक्शन हाउस भी चलाया था। नीतेश पांडे को आखिरी बार अनुपमा और प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में देखा गया था।
नीतेश ने की थी दो शादियां
नितेश उत्तराखंड के अल्मोड़ा कुमाऊं के रहने वाले थे और उनकी शादी अभिनेत्री अर्पिता पांडे से हुई थी। जिनसे उनकी मुलाकात एक टीवी शो जस्टजू में हुई थी। उन्होंने 2003 में शादी की। नितेश की शादी पहले अभिनेत्री अश्विनी कालसेकर से भी हुई थी।
Also Read : योगी सरकार ने फिर बदला नाम!, प्रतापगढ़ का ‘मनगढ़’ हुआ ‘कृपालुधाम’, जानिए नाम बदलीकरण की वजह