शानदार ढंग से कहानी पेश करने के लिए बधाई : अनुपम खेर
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का मानना है कि फिल्म ‘इंदु सरकार’ इसकी मुख्य नायिका कीर्ति कुलहरी की फिल्म है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई। अनुपम भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया, “‘इंदु सरकार’ कीर्ति कुलहरी की फिल्म है। उनका एक हफ्ते के अंदर एक कमजोर युवती से खुद को मजबूत महिला के तौर पर तलाशने जैसा परिवर्तन खूबसूरती से दिखाया गया है।”
फिल्म की कहानी 1975-77 के आपातकाल पर आधारित है। अनुपम ने शानदार ढंग से कहानी पेश करने के लिए भंडारकर को बधाई भी दी।
अभिनेता ने ट्वीट किया, “एक फिल्मकार के रूप में ऐसे विषय पर फिल्म बनाने का साहस करने के लिए मधुर भंडारकर आपको बधाई। फिल्म आपके द्वारा बेहतरीन ढंग से कहानी पेश करने के चलते सफल होगी।”
अनुपम ने अभिनेता नील नितिन मुकेश के अभिनय की तारीफ भी की।
इस महीने की शुरुआत में फिल्म ‘इंदु सरकार’ काफी विवादों में रही है, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने पहले इसमें 12 कट करने, दो डिस्क्लैमर लगाने और ‘अकाली’ व ‘आरएसएस’ जैसे शब्द हटाने के सुझाव दिए थे, लेकिन पुनरीक्षण समिति ने फिल्म में दो छोटे कट, दो छोटे बीप और एक डिस्क्लैमर डालने का सुझाव दिया। कांग्रसे पार्टी ने भी दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज का विरोध किया था।
फिल्म में तोता रॉय चौधरी, सुप्रिया विनोद जैसे कलाकार भी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)