यूपी में एक और यादव का एनकाउंटर…

पुलिस ने अजय पर 1 लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया

0

सुल्तानपुर: यूपी के बबुचर्चित सुल्तानपुर लूट कांड में आज पुलिस ने एक और आरोपित का एनकाउंटर कर दिया है. इस बार फिर पुलिस की गोली का शिकार अजय यादव नामक हुआ है. कहा जा रहा है कि पुलिस और आरोपित अजय यादव के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें उसके पैर में गोली लगी. इतना ही नहीं पुलिस ने अजय पर 1 लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया था.

28 अगस्त को हुई थी लूट…

गौरतलब है कि सुल्तानपुर में लूट 28 अगस्त को हुई थी. उस मामले में पुलिस ने मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था जबकि अब तक पुलिस 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने इस लूट में मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था और जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें सभी पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

ALSO READ: तिरुपति मंदिर के लड्डू का इतिहास और इसका विवाद….

जौनपुर के सिंगरामऊ का है अजय यादव…

पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर लूटकांड में शामिल अजय यादव जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बता दें कि हाल ही में सुल्तानपुर में एक ज्वेलर की दुकान पर बड़ी लूट हुई थी. आरोपी अजय यादव पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ के बारे में स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, तब-तक एसटीएफ घायल अजय यादव को लेकर जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई. इसके बाद डाक्टरों ने अजय को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया.

ALSO READ: सेल्फ बैगेज ड्राप सिस्टम से लैस होकर वाराणसी बना देश का तीसरा एयरपोर्ट

लूटे गए जेवरात में बरामद हुए दो किलो सोने के आभूषण…

बता दें कि सुल्तानपुर लूटकांड में पुलिस ने अब तक बदमाशों के पास से 2 किलो 700 ग्राम हीरे जड़ित सोने के जेवरात बरामद किये गए हैं. 28 अगस्त को हुई लूटकांड के दौरान बदमाशों ने जिस बोलेरो गाड़ी को बैकअप में रखा था वो गाड़ी भी बरामद कर ली गई है . बोलेरो का मालिक त्रिभुवन कोरी को पहले ही एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More