Annapurnani Controversy: ‘अन्नपूर्णानी’ विवाद के बाद हेरोइन ने मांगी माफी, लिखी ये बात

जानें फिल्म को क्यों करना पड़ा आलोचनाओं का सामना ?

0

Annapurnani Controversy: बीते दिनों से तूल पकड़ता जा रही फिल्म ‘ अन्नपूर्णानी ‘ विवाद के चलते अब फिल्म की अभिनेत्री नयनतारा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से माफी मांगी है. इस फिल्म पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था. इसके साथ ही इस फिल्म को नेटफ्लिक्स से भी हटा दिया गया था.

तमिल फिल्म अन्नपूर्णानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. वहीं 29 दिसंबर को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई . इस फिल्म की रिलीज के बाद बड़ा बवाल शुरू हो गया . इस बीच फिल्म जवान से स्टार्डम की सीढी चढ़ने वाली अभिनेत्री नयनतारा ने अपने माफीनामा में कहा है कि ”उनका और उनकी इस फिल्म को बनाने वाली टीम का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था”

क्यों हुआ था विवाद, जानें पूरा मामला ?

फिल्म में हिन्दू भावनाओं आहत को लेकर यह पूरा विवाद शुरू हुआ है. इस फिल्म में एक दृश्य में दिखाया गया है कि, रंगराजन (अच्युत कुमार) अन्नपूर्णानी के पिता हैं, जो एक धार्मिक अयंगर परिवार से हैं. वह एक मंदिर के रसोइया हैं और भगवान रंगनाथर की सेवा करने के लिए उच्च वेतन वाली नौकरी छोड़ दी है. वहीं उन्नत स्वाद कलिकाओं के साथ अन्नपूर्णानी का जन्म हुआ है. वह भारत में एक प्रसिद्ध शेफ बनने की इच्छा में मांस खाना शुरू कर देती है, जिसे उसके पिता पाप मानते हैं. शिकायत कर्ता सोलंकी ने बताया कि, अन्नपूर्णानी का दोस्त फरहान (जय) उसे मांस खाने को मनाता है. उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम ने भी मांस खाया था और इसे खाना कोई पाप नहीं होता है.

वहीं दूसरे विवादित दृश्य में लव जिहाद को विवाद का मुद्दा बताया गया है. इसमें सोलंकी ने अपनी शिकायत में लव जिहाद का एंगल बताया है. फरहान के मन में अन्नपूर्णानी के प्रति भावनाएं पैदा होती हैं, लेकिन उसका उसके साथ एक दोस्ताना संबंध है. उनका प्रेम संबंध अज्ञात रहता है. अन्नपूर्णानी और फरहान के बीच कथित प्रेम संबंध ने ‘लव जिहाद’ बहस को जन्म दिया है. जब अन्नपूर्णानी ने खाना पकाने के शो के अंतिम दौर में हिजाब पहनकर नमाज अदा की, तो यह दृश्य दक्षिणपंथी गुटों को परेशान कर दिया. वह शेफ अश्विन सुंदरराजन (कार्तिक कुमार) से मुकाबला करेगा और उन दोनों को बेहतरीन बिरयानी बनानी होगी. वह फरहान की मां से बिरयानी बनाना सीखकर उन्हें नमाज अदा कर सम्मान देती हैं.

इंस्टा पर नयनतारा ने मांगी माफी

नयनतारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मास्टहेड पर ‘जय श्री राम ‘ और हिंदू धार्मिक प्रतीक ‘ओम’ लिखकर अपना माफीनाम दिया है. उन्होंने इस माफीनामा में लिखा है कि, ‘एक सकारात्मक संदेश शेयर करने के हमारे ईमानदार प्रयास में हम से अनजाने में गलती हुई है. सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस सेंसर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की उम्मीद हमें नहीं की थी. मेरी टीम का और मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था और हम इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

 

इसके आगे उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं जानबूझकर क्यों करूंगी. उन लोगों के लिए जिनकी भावनाओं को हमने चोट पहुंचाई है मैं ईमानदारी से और दिल से माफी मांगती हूं. अन्नपूर्णी के पीछे का उद्देश्य प्रेरणा देना था न कि संकट पैदा करना. पिछले दो दशकों में फिल्म इंडस्ट्री में मेरी जर्नी एक ही इरादे से निर्देशित हुई है पॉजिटिविटी फैलाना और एक-दूसरे की अच्छी चीजो को बढ़ावा देना.’ साथ ही पोस्ट में जय श्री राम भी लिखा था.

नयनतारा पर हुआ था केस दर्ज

शिकायत नयनतारा, जय, लेखक-निर्देशक नीलेश कृष्णा, निर्माता जतिन सेठी, आर रवींद्रन और पुनित गोयनका, जी स्टूडियो के मुख्य व्यवसाय अधिकारी शारिक पटेल और नेटफ्लिक्स इंडिया की प्रमुख मोनिका शेरगिल के खिलाफ दर्ज की गई थी. विवादों के बीच ‘अन्नपूर्णानी’ की नयनतारा समेत अन्य सात लोगों पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में केस दर्ज किया गया था. मीरा-भायंदर निवासी 48 वर्षीय शिकायतकर्ता ने नया नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Also Read : Oscars 2024: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ”12वीं फेल”

‘अन्नपूर्णानी’ के निर्माता ने माफ़ी मांगी

फिल्म पर हुए विवाद के बाद फिल्म निर्माता ने माफी मांगते हुए उन्होने पत्र में लिखा था कि, “हम उक्त फिल्म के संबंध में आपकी चिंताओं को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अपने सह-निर्माताओं मेसर्स ट्राइडेंट आर्ट्स के साथ समन्वय करने की प्रक्रिया में हैं और साथ ही नेटफ्लिक्स के साथ फिल्म को संपादित होने तक तुरंत अपने मंच से हटाने के लिए भी काम कर रहे हैं. फिल्म के सह-निर्माता के रूप में हमारा हिंदुओं और ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है और हम संबंधित समुदायों की भावनाओं को हुई असुविधा और ठेस के लिए माफी मांगना चाहते हैं”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More