अनिल कुंबले का जन्मदिन आज, वीरू-गौती ने दी अलग अंदाज में बधाई

0

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले आज अपना 49वां जन्‍मदिन मना रहे हैं।

कुंबले दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनरों में से एक माने जाते हैं और वह भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

कुंबले को एक चैंपियन क्रिकेटर माना जाता था क्‍योंकि वह कभी हार नहीं मानने वालों में से एक थे।

क्रिकेट जगत में अलग रूतबा-

युवराज सिंह और मोहम्‍मद कैफ समेत कई फील्‍डर्स भी कुंबले के मैदान में गुस्‍से के बारे में कई बार बता चुके हैं।

हालांकि, मैदान के बाहर कुंबले एकदम अलग व्‍यक्ति होते थे और यही वजह रही कि क्रिकेट जगत में उनकी काफी इज्‍जत की जाती है।

ऐसा रहा कुंबले का क्रिकेट सफर-

कुंबले के करियर पर एक नजर डाल लेते हैं। जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले ने 132 टेस्‍ट में 619 विकेट चटकाए व एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 2506 रन बनाए।

271 वनडे में लेग स्पिनर ने 337 विकेट लिए और 938 रन बनाए। भारत के महान क्रिकेटर को उनके 49वें जन्‍मदिन पर दिग्‍गज क्रिकेटरों ने बड़े ही प्‍यारे अंदाज में बधाई दी है।

पूर्व क्रिकेटरों ने दी बधाई-

वीरेंद्र सहवाग ने अनिल कुंबले को सबसे अलग अंदाज में बधाई दी।

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा राजनेता गौतम गंभीर ने कुंबले को देश का सबसे बड़ा मैन विनर करार दिया।

पिछले सप्ताह, कुंबले को आईपीएल की फ्रेंचाइजी किंग्‍स इलेवन पंजाब का हेड कोच नियुक्‍त किया गया। 49 साल के कुंबले अगले साल आईपीएल में एकमात्र भारतीय कोच होंगे।

कुंबले वहीं गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने 1999 में पाकिस्‍तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे। कुंबले वहीं हैं, जिन्‍होंने टूटे जबड़े के बावजूद वेस्‍टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी की।

2015 में कुंबले को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें: वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर ब्‍लैकमेल किया जा रहा’: क्रिकेटर

यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर : विराट को ही होना चाहिए ‘बॉस’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More