Angelina Jolie: आइसोलेशन में बच्चों को रख रही हैं अपने साथ

वर्तमान समय में अपनी मां के ही साथ रहेंगे

0

हॉलीवुड की मशूहर अभिनेत्री Angelina Jolie इन दिनों अपने बच्चों के साथ स्व-एकांतवास में हैं और सभी से दूरी बरत रही हैं, जिनमें उनके पूर्व पति व अभिनेता ब्रैड पिट भी शामिल हैं। मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनावायरस महामारी के बीच Angelina Jolie बच्चों को ब्रैड पिट के साथ रखने के बजाय अपने साथ रख रही हैं।

यह भी पढ़ें : दिशा पटानी ने शेयर की अपनी ‘Sun Kissed’ फोटो, कूल लुक वायरल

वर्तमान समय में अपनी मां के ही साथ रहेंगे

Angelina Jolie ने इस बात का फैसला लिया है कि वर्तमान समय में जिस तरह के हालात हैं, उनमें उनके बच्चे पैक्स (16), जहारा (15), शीलोह (13), नॉक्स और विवियन (11) अपनी मां के ही साथ रहेंगे।

उनके सबसे बड़े बेटे मैडॉक्स (18) भी दक्षिण कोरिया से वापस आ चुके हैं। वह वहां सियोल में स्थित योनसेई विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई करते हैं। उनकी परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं और इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में उन्होंने अपनी मां के साथ रहने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : इंटरनेट पर कहर बरपा रही है विदेशी बाला पेरी एडवर्डस

सारे बच्चे Angelina के साथ घर पर

एक सूत्र ने ई न्यूज को बताया, “सारे बच्चे Angelina Jolie के साथ घर पर हैं, लेकिन ब्रैड पिट से लगातार मिलते रहते हैं। इन दिनों वह अपने स्कूल के काम कर रहे हैं, भाषाओं का अभ्यास कर रहे हैं, वाद्य यंत्रों को बजाना सीख रहे हैं, गेम खेल रहे हैं और डिनर बनाने में मदद कर रहे हैं।”

जोली और पिट शादी के महज दो साल बाद साल 2016 में एक-दूसरे से अलग हो गए और उनके बीच तलाक की प्रक्रिया अभी भी खत्म नहीं हुई है।

ब्रिटनी स्पीयर्स के ‘उप्स!

अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के साल 2000 में आए हिट गाने ‘उप्स!..आई डिड इट अगेन’ ने 20 साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में गायिका ने इससे जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर ताजा किया है।

‘एसशोबिजडॉटकॉम’ के मुताबिक, स्पीयर्स ने गाने को इसी नाम के अपने दूसरे एल्बम के लीड सिंगल के तौर पर रिलीज किया था। यह गाना बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में नौवें स्थान पर भी पहुंचा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More