प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घर-घर मिलेगा पुष्टाहार

लॉकडाउन में Anganwadi केन्द्रों की भी सभी गतिविधियां ठप

0

कोरोनावायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में Anganwadi केन्द्रों की भी सभी गतिविधियां ठप हैं। इसके चलते Anganwadi कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं और अन्य कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों और शहरों से गांव लौटे लोगों की पहचान आदि के कार्यों में लगाया गया है।

लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचाने का निर्देश

अब इसके साथ ही बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने एक नई पहल करते हुए लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचाने का निर्देश भी प्रदेश के सभी जिलों को दिया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए यूपी के बच्चे गुल्लक लेकर सामने आए

विभाग के निदेशक शुत्रुघ्न सिंह ने कहा, “कोरोनावायरस का खतरा उनको ज्यादा रहता है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए यह भी जरूरी है कि इस कार्य से जुड़ी Anganwadi कार्यकर्ता व सहायिका भी इस दौरान पूरी तरह से सतर्कता बरतें।”

पुष्टाहार के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग का भी पालन

उन्होंने कहा, “पुष्टाहार के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग का भी पालन करें।”

पत्र में कहा गया है कि पोषाहार का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए, इसके लिए जरूरी है कि पुष्टाहार प्राप्त करने वाले लाभार्थी या उनके परिजनों के हस्ताक्षर अवश्य लिए जाएं।

केंद्रवार 10, 13 और 16 अप्रैल की तिथि निर्धारित

Anganwadi कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर पोषाहार के वितरण के सम्बंध में केंद्रवार 10, 13 और 16 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इसके लिए तिथिवार जिले स्तर से सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी-जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा Anganwadi केंद्रवार एक रोस्टर जारी किया जायगा।

उन्होंने कहा, “पुष्टाहार वितरण के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कोरोनावायरस को हराने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगी।”

एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाएं

उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाएं, खांसते-छींकते समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें और बाद में बंद कूड़ेदान में ही डालें।

उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर संपर्क करें। केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं। लॉकडाउन का पालन करें और घर पर ही रहें। न ही किसी के घर जाएं और न ही किसी को अपने घर पर आमंत्रित करें।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें: यूपी की शूटर ने मौलाना साद को बताया ‘गद्दार’, रखा 51 हजार का इनाम

यह भी पढ़ें: यूपी के 68 पुलिसवालों ने मुंड़वाए सिर, लिया कोविड 19 को हराने का संकल्प

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More