Andhra Pradesh Elections: अब चुनाव लड़ेंगे फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा…

तेलुगू फिल्मों के स्टार पवन कल्याण देंगे चुनौती

0

Andhra Pradesh Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दक्षिण भारत की राजनीति में अब फिल्मी तड़का लगता नजर आ रहा है. इसके चलते फिल्म अभिनेता कमल हासन और पवन कल्याण के पश्चात अब फिल्मी जगत के एक दिग्गज चेहरे ने राजनीति में पांव जमाने का ऐलान किया है. यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की लीक से अलग फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा हैं, जिन्होने इस बार चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

अपने फिल्मी कैरियर में रंगीला, सत्या और कंपनी जैसे चर्चित फिल्म देने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए एक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ” वे आगामी चुनाव में आंध्र प्रदेश से नामांकन करेंगे. खास बात यह है कि वर्मा ने उसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है, जिस पर तेलुगू फिल्मों के स्टार पवन कल्याण खुद अपने राजनीतिक दल जनसेना पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे इस सीट पर ‘फिल्मी टक्कर’ देखने को मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है.”

राम गोपाल वर्मा ने एक्स के माध्यम से किया बड़ा ऐलान

अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की जानकारी देते हुए रामगोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ”अचानक लिया फैसला. मुझे सभी को ये जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि मैं पीथापुरम से चुनाव लड़ूंगा. हालांकि राम गोपाल वर्मा ने यह नहीं बताया है कि वे आंध्र प्रदेश से लोकसभा चुनाव में लड़ रहे हैं या विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण को चुनौती देंगे. पीथापुरम विधानसभा सीट है, जिससे पवन कल्याण चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि वर्मा भी विधानसभा चुनाव में ही खड़े हो रहे हैं. वर्मा के चुनाव लड़ने की घोषणा ने सोशल मीडिया पर उनके फैंस को बेहद हैरान कर दिया है. हालांकि उनके फैंस इस फैसले से बेहद खुश भी हैं. ”

इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे रामगोपाल वर्मा

हालांकि, रामगोपाल वर्मा अपनी एक्स पोस्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया है कि, वे किस पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, पवन कल्याण पीथापुरम विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि अब आंध्र प्रदेश की राजनीति त्रिकोणीय हो गई है. कांग्रेस इस लड़ाई में थर्ड पार्टी है, लेकिन राज्य में सत्ताधारी वॉयएसआरसीपी के सामने टीडीपी, बीजेपी और जन सेना पार्टी ने गठबंधन किया है. यही कारण है कि वर्मा किसी भी पार्टी से टिकट पा सकते हैं. वॉएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक डोराबुब पेंडेम फिलहाल पीथापुरम सीट पर है, जो काकीनाड़ा जिले में है.

अपनी खराब छवि को सुधारने के लिए लिया यह फैसला

वर्तमान में रामगोपाल वर्मा आंध्र प्रदेश में एक लोकप्रिय चेहरे के तौर पर देखे जा रहे हैं. उनकी फिल्म व्योम आंध्र प्रदेश की राजनीति पर आधारित थी, जिसकी वजह से इस फिल्म को आंध्र प्रदेश के राजनेताओं की छवि खराब करने वाली फिल्म बताया गया था. यह फिल्म आंध्र प्रदेश में एक लम्बे समय तक चर्चा का विषय रही थी.

Also Read: OTT App Ban: अश्लील सीरीज और फिल्में दिखाने पर एक्शन, देश के 18 ऐप हुए बैन

माना जाता है कि वर्मा ने चुनाव लड़ने का फैसला सिर्फ इस चर्चा से उत्पन्न इमेज को दूर करने के लिए लिया है. वहीं अगर बात करें रामगोपाल के फिल्मी कैरियर की तो, वह कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है. शुरुआत में वर्मा ने शिवा, रंगीला, सत्या, कंपनी, भूत, सरकार, जंगल जैसी मनोरंजक फिल्में बनाईं, जो बहुत लोकप्रिय हुईं थी. लेकिन इसके बाद रामगोपाल वर्मा की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम ही हुई है.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More