सुरक्षाबलों ने लिया पुलवामा का बदला, मुठभेड़ में मेरठ निवासी मेजर शहीद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आज आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। सोमवार को हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।
उनमें से एक की पहचान सज्जाद मकबूल भट के रूप में हुई है, जिसने फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले की आत्मघाती बमबारी में इस्तेमाल विस्फोटक से भरे वाहन की व्यवस्था की थी। दूसरा आत्मघाती हमलावर का हैंडलर तौसीफ था।
पुलिस के मुताबिक एक और आतंकवादी अभी भी इलाके में एक इमारत के अंदर छिपा है। इन सभी आतंकवादी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े हुए थे।
सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इन खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान चलाया।
इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है।
पुलवामा में सेना के एक वाहन को एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण से निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद मुठभेड़ हुई जहां फरवरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक काफिले पर जेएम के आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 4 BSF जवान शहीद
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, पांच आतंकियों को किया ढेर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)