आज UP को मिलेगा नया गवर्नर, राम नाईक बोले- ‘मुझे 7 दिन का बोनस मिला’
आनंदीबेन पटेल आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण करेंगी। इसके लिए वह लखनऊ पहुंच चुकीं हैं। दोपहर 12:30 बजे वह यूपी के नए राज्यपाल के रूप में राज भवन सभागार में शपथ लेंगी।
कई मंत्रीगण रहेंगे शामिल-
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोविंद माथुर आनंदीबेन को राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे।
इस शपथ ग्रहण समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत कई अन्य मंत्री भी शामिल होंगे।
राम नाईक की विदाई-
इसके साथ ही राम नाईक उत्तर प्रदेश से विदा लेंगे। कल मुंबई में राम नाईक भाजपा की सदस्यता लेंगे।
रविवार को राम नाईक ने कहा कि मुझे पद पर बने रहने के लिए 7 दिन का बोनस मिला है। मैं आनंदीबेन पटेल का स्वागत करने जाऊंगा।
नए राज्यपालों की नियुक्ति-
बता दें कि 20 जुलाई को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यूपी और बिहार समेत 6 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है।
इसके मुताबिक मध्य प्रदेश की राज्यपाल रहीं आनंदीबेन पटेल को यूपी के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: फागू चौहान के पिता थे राज मिस्त्री, ऐसी रहा राजनीतिक सफर
यह भी पढ़ें: 29 जुलाई को यूपी की राज्यपाल बनेंगी आनंदीबेन, तब तक रहेंगे राम नाईक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)