शिवान्या को बचा लो सीएम ‘योगी’
भले की हमारी सरकारें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर लाखो-करोड़ों खर्च कर रही हो और बड़े-बड़े दावे कर रही हो। लेकिन हकीकत कुछ और है। कानपुर शहर में एक 11 माह की मासूम बच्ची गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसके गरीब माँ बाप के पास इतने पैसे नही है कि वह उसका इलाज करा सकें।
भगवान के साथ सीएम योगी की तस्वीर लगाकर कर रहे हैं पूजा
स्थानीय विधायक से लेकर लखनऊ में योगी के दरबार से खाली हाथ लौटने के बाद अब बीमार बच्ची के बेबस माँ बाप भगवान के साथ प्रदेश के मुखिया की फोटो के आगे पूजा आरती कर मदद की गुहार लगा रहे हैं।
ठेला लगाकर करते हैं परिवार का गुजारा
शहर के बर्रा आठ इलाके में रहने वाले अजय गुप्ता की आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब है अजय किसी तरह पानी के बताशे ठेले पर बेंच कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। परिवार में अजय की पत्नी सीमा और तीन बच्चे है जिनमे 11 साल का बेटा हिमांशु 8 वर्षीय बेटी कोमल व 11 माह की सबसे छोटी बेटी शिवान्या है।
पैसे की वजह से बच्चों का स्कूल जाना बंद
थोड़े से पैसो से 2 जून की रोटी के साथ अजय अपने 2 बच्चों को स्कूल भी भेजते थे लेकिन छोटी बेटी शिवान्या की बीमारी के बाद घर की स्थिति और बिगड़ गयी साथ ही किराये के घर में न तो पानी की कोई व्यवस्था है और न ही बिजली है।
Also read : ‘सर्कस के शेर’ हैं यूपी के अफसर : सीएम योगी
अब बच्चों की पढाई भी छूट गयी क्यों कि छोटी बेटी शिवान्या के दिल में सुराख है और उसके दिमाग की नसें भी सिकुड़ गयी हैं। स्थानीय डाक्टरों के पास पीड़ित माँ बाप किसी तरह कर्ज लेकर गए और उसका इलाज करा रहे थे पर पैसो की कमी के चलते आगे का इलाज नही हो पा रहा था।
स्थानीय विधायक ने भगाया
पीड़ित माँ बाप स्थानीय क़िदवई नगर के बीजेपी विधायक के पास बेटी की जिंदगी के लिए मदद मांगने गए पर विधायक ने मदद की बजाय शर्मनाक जवाब दे दिया कि अभी हम नए विधायक बने है अभी मदद नही कर सकते।
सीएम योगी के दरबार में लगाई गुहार
यहां से मदद न मिलने के बाद दुखी माँ बाप प्रदेश के मुखिया यूपी के सीएम योगी के दरबार भी गए पर वहां से भी उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा। पड़ोसियों की मदद से पीड़ित परिवार का पेट तो भर जा रहा है ,पर उनके मासूम बच्ची का इलाज नहीं हो पा रहा है। वहीं स्थानीय अमित यादव ने बताया कि वो लोग जितना हो सकता है उतनी मदद कर पा रहे है पर इससे ज्यादा नही कर सकते ऐसे में प्रदेश सरकार से इस पीड़ित बच्ची और पीड़ित परिवार को मदद मिलनी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)