यूपी: क्रिसमस डे पर 100 लोगों का धर्म परिवर्तन, इस गांव में चल रहा था आयोजन, मायावती ने जताई चिंता

0

क्रिसमस डे के अवसर पर यूपी के अमरोहा में धर्म परिवर्तन का मामला उजागर हुआ है. यहां के पटवाई क्षेत्र के सोहना गांव में क्रिसमस डे के अवसर पर गांव के एक परिवार में धर्मगुरु द्वारा तकरीबन 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने धर्मगुरु को अपनी हिरासत में ले लिया है.

आरोप है कि रविवार को क्रिसमस डे के अवसर पर सोहना गांव में धर्म गुरू द्वारा टैंट के भीतर बैठे तकरीबन सौ लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. धर्म परिवर्तन की सूचना के बाद पटवाई कस्बे के बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने वीडियो बना कर पुलिस को सौंप दी. उस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा भी किया गया.

सूचना के बाद पुलिस की मौके पर पहुंच गई और धर्मगुरु को अपनी हिरासत में लेकर थाने आ गई. पुलिस द्वारा एक घंटे तक धर्मगुरु से पूछताछ की गई. पटवाई थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है. धर्म गुरु उनके हिरासत में है. जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. धर्म परिवर्तन कराने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली हुई है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से क्रिसमस पर्व शुभकामनाएं दी हैं . अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा

‘क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व ख़ासकर ईसाई मज़हब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना.’

उन्होंने लिखा

‘धर्म परिवर्तन’ को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय. जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत. अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी. इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा.’

 

Also Read: यूपी: मोहम्मद वसी ने उमा शर्मा को बांधकर लगाया करंट, हत्या के बाद कमरे में दफनाई लाश, धर्मांतरण के बाद किया था निकाह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More