सिख दंगों के आरोपी के प्रिंट वाली टी-शर्ट पहन स्वर्ण मंदिर गया कांग्रेसी कार्यकर्ता, वायरल फोटो से मचा बवाल

0

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से कांग्रेस कार्यकर्ता करमजीत सिंह गिल की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर की प्रिंट वाली टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं. इस फोटो को लेकर अब बवाल मचा हुआ है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की शिकायत पर अमृतसर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. इससे अब करमजीत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में गुरुद्वारों का प्रबंधन एसजीपीसी की ओर से ही किया जाता है.

एसजीपीसी अपर सचिव प्रताप सिंह ने कहा

‘एक आदमी करनजीत सिंह, जो कांग्रेस के एससी सेल के प्रभारी होने का दावा करता है. हरमंदिर साहिब का दौरा किया. उन्होंने एक शर्ट पहनी हुई थी. लेकिन बाद में एक टी-शर्ट में बदल गई. जिसमें जगदीश टाइटलर की तस्वीर थी. उन्होंने अपनी फोटो क्लिक कराई. टाइटलर ने 1984 के दंगों को अंजाम दिया और सिखों को मार डाला. अगर वह हरमंदिर साहिब में अपनी (टाइटलर) तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनता है तो यह सिख भावनाओं को आहत करता है. हम सख्त कार्रवाई के लिए प्रशासन से अपील करते हैं. अन्यथा हम कानून अपने हाथ में लेने के लिए मजबूर होंगे. मैं प्रशासन और कांग्रेस से कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.’

उधर, एसजीपीसी के मुखिया हरजिंदर सिंह धामी ने कहा

‘जगदीश टाइटलर सिख दंगों के मुख्य आरोपी थे और उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता. जगदीश टाइटलर जैसे शख्स की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर गुरुद्वारे में आना सिखों को उकसाने की कार्रवाई है. यह पूरी तरह से एक सुनियोजित साजिश है. यदि कांग्रेस का एक नेता इस तरह की हरकत गुरुद्वारे में करता है तो यह सोची-समझी साजिश लगती है. कांग्रेस हमेशा से सिख विरोधी रही है. आज कांग्रेस के नेता एक बार फिर से सिखों की भावनाओं को आहत कर दिया है. हरमंदिर साहिब में जगदीश टाइटलर की तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर आना सिखों की भावनाओं को भड़काने जैसा है. स्वर्ण मंदिर में दुनिया भर के सिखों और अन्य लोगों की आस्था है. ऐसे पवित्र स्थान पर सिखों की भावनाएं आहत की जाएं, यह स्वीकार नहीं किया जा सकता.’

अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में करमजीत सिंह गिल का गुरुद्वारे में टाइटलर के प्रिंट वाली टीशर्ट पहनकर जाना बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More