राजनीति में एंट्री करेंगे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, CM योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर भी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को समयपूर्व सेवानिवृत्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में तमाम ऐसे कार्य किए हैं, जिनके विरोध स्वरूप वह इस बार उनके खिलाफ चुनाव लडे़ंगे।
अमिताभ का कहना है कि योगी आदित्यनाथ इस बार जहां से भी चुनाव लड़ेंगे वह उनके खिलाफ मैदान में जरूर उतरेंगे। अमिताभ का कहना है कि ये सिद्धांतों की लड़ाई है। वह चुनाव में गलत के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे।
पूर्व आईपीएस ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक तथा विभेदकारी कार्य किये, वह इनके विरोध में मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, फिर चाहे आदित्यनाथ जहां से भी चुनाव लड़ें।
यह भी पढ़ें: जबरन रिटायर किए गए IPS अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से पूछे ये सवाल, बोले- चोर और अपराधी…
यह भी पढ़ें: जब UP में आपस में ही भिड़ गए ये दो आईपीएस, ये है वजह
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]