10 लाख में बिका अमिताभ बच्चन का नीला हाथी
महानायक अमिताभ बच्चन का नीला हाथी दस लाख में बिक गया। शनिवार की रात यह बोली लगी एलिफैंट परेड की नीलामी में जो मुंबई में एक महीने तक चली प्रदर्शनी का अंतिम पड़ाव था। हाथियों की रंगबिरंगी मूर्तियों की यह प्रदर्शनी गेटवे ऑफ इंडिया से शुरू होकर प्रियदर्शिनी पार्क, वर्ली सी फेस, बांद्रा फोर्ट जैसे इलाकों में आयोजित हुई और लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
लाल, गुलाबी, हरे, पीले रंगों से सजाया
हाथी के लिए बच्चों का प्यार देखते ही बन रहा था। बच्चे उसे प्यार से छूते, चूमते और सेल्फी लेते। पांच फीट ऊंचे इन हाथियों को विभिन्न चित्रकारों, शिल्पकारों, लोक कलाकारों, फैशन डिजाइनरों तथा फिल्मी सितारों ने अपनी पसंद और कल्पना के मुताबिक लाल, गुलाबी, हरे, पीले रंगों से सजाया।
also read : शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, 37 की मौत
विलुप्त होते हाथियों के संरक्षण के लिए गठित एलिफैंट फेमिली के अधिकारियों ने अमिताभ बच्चन से आग्रह किया था कि 101 हाथियों की इस प्रदर्शनी में एक हाथी उनके नाम का भी हो और चित्रकार इस हाथी के शरीर की पेंटिंग उनकी पसंद के हिसाब से करे। बिग बी ने अपने हाथी के लिए नीला रंग चुना, इसे फूल-पत्तियों से सजवाया और चित्रकार को यह खास निर्देश दिया कि इसके शरीर पर हरिवंश राय बच्चन की वह कविता अंकित की जाए, जो उन्होंने बच्चों के लिए लिखी थी।
बच्चों को भाई हरिवंश राय की कविता
कविता की पक्तियां हैं, ‘आज उठा मैं सबसे पहले, सबसे कहता आज फिरूंगा, कैसे पहला पत्ता डोला, कैसे पहला पंछी बोला, कैसे पूरब ने फैलाए बादल पीले, लाल, सुनहले, आज उठा मैं सबसे पहले।’
गौरतलब है कि हाथियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए हेमा मालिनी के चुनाव क्षेत्र मथुरा में भारत के प्रथम एलिफैंट कंजर्वेशन ऐंड केयर सेंटर की स्थापना के लिए तीन साल पहले जब मुंबई में मुहिम छेड़ी गई थी, तब भी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलिवुड सितारों ने इसे भरपूर समर्थन दिया था।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।