तीन दिन से अस्पताल में भर्ती अमिताभ, किसी को भी नहीं पड़ी भनक
बॉलीवुड के शहंशाह और अभिनेता अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के सूत्र ने बताया कि अमिताभ मंगलवार को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। तब से वह अब भी वहीं हैं।
शुरुआत में मिली खबरों के अनुसार अमिताभ लीवर संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती है। हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं है।
बिग-बी ने दी ‘करवा चौथ’ की बधाई-
अमिताभ ने गुरुवार को ‘करवा चौथ’ के मौके पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं थी।
T 3521 – WAH .. !!🙏🤗
“खूबसूरती का मुकाबला आज अपने पूरे शबाब पर था,
आज एक चांद दूसरे चांद के इन्तजार में था” ~ Ef PAKarva chauth ki shubhkamanayein .. unhein jo pran karti hain pati ki jeevan ke liye
करवाचौथ की शुभकामनाएँ ; उन्हें ,जो प्रण करती हैं पति के जीवन के लिए pic.twitter.com/dSAVekhJeE— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 17, 2019
11 अक्टूबर को उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपना 77वां जन्मदिन मनाया था।
75 प्रतिशत लीवर खराब-
यह बात तो सभी जानते हैं कि बिग बी को लीवर प्रॉब्लम है। उन्होंने खुद ही इसका खुलासा कई बार कर चुके हैं।
अमिताभ बच्चन केवल 25 प्रतिशत लीवर के सहारे जिंदा है। इसका कारण हेपेटाइटिस इंफेक्शन है।
इस वजह से अमिताभ का 75 प्रतिशत लीवर खराब हो चुका है।
यह भी पढ़ें: विवादों में फंसे महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा-प्रतीक्षा’ के बाहर जमकर प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: KBC 11 में बिग बी ने पूछा PUBG का फुल फॉर्म, कंटेस्टेंट ने दिया ये जवाब