लखीमपुर पहुंचे अमित शाह, कहा-चीन एक इंच भूमि कब्जा नही कर सकता

0

लोकसभा चुनाव को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखीमपुर पहुंचे. यहां जनसभा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में चीन ‘एक इंच’ जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता है.

Also Read : नया इतिहास लिखने जा रहा बनारस, डर गई है भाजपा-अजय राय

पंडित नेहरु ने कर दिया था बॉय-बॉय

असम के लखीमपुर पहुंचे गृहमंत्री शाह ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1962 में चीन के हमले के दौरान असम और अरुणाचल प्रदेश को ‘बाय-बाय’ कह दिया था. इसे लोग कभी नहीं भूलेंगे. बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर बोला कि भाजपा सरकार ने बांग्लादेश से लगती सीमा को सुरक्षित करते हुए घुसपैठ पर रोक लगाई है.

देश की जनता के पास दो विकल्प

अमित शाह ने कहा कि देश की जनता के पास दो विकल्प हैं एक तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन है. कहा कि आपको 19 अप्रैल को तय करना होगा कि आपका सांसद कौन होगा. कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी और अगला प्रधानमंत्री कौन होगा.

राम मंदिर पर भी बोले शाह

अमित शाह ने राम मंदिर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहाकि कांग्रेस ने सालों तक राम मंदिर मुद्दे को लटकाए रखा. लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में फैसला हुआ और भूमि पूजन के बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ था. अन्य राज्यों कि तरह असम भी जल्द विकसित राज्य की सूची में शामिल होगा.

कांग्रेस काल में उग्रवाद और अशांति का था केंद्र

अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज असमिया संस्कृति की रक्षा की बात कर रही है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. लोगों को यह याद रखना चाहिए कि कांग्रेस सरकार के काल में असम घुसपैठ, उग्रवाद और अशांति का केंद्र बन गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही इसे भूल गई होगी, लेकिन असम की जनता कभी नहीं भूल सकती है.

खरगे के बयान का भी किया जिक्र

अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 हटने से राजस्थान की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पूरा देश एक है और देशवासी सारी जमीन को अपना मानते हैं. उन्होंने हाल ही में उल्फा के साथ शांति समझौते का भी उल्लेख किया. कहा कि इन शांति समझौतों की वजह से असम विकास और खुशहाली के नए रास्ते की ओर अग्रसर है. बता दें कि लोकसभा 2019 में भाजपा असम में 9 और लोकसभा 2014 में 7 सीटें जीती थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More