अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे अमित शाह, जानें- पूरा कार्यक्रम

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे अमित शाह का केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वागत किया।

गृह मंत्री का ये दौरा हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमलों को देखते हुए बेहद अहम है। इधर आतंकी साजिश रचने के आरोप में NIA भी कश्मीर में लगातार कार्रवाई कर रही है। शाह की कश्मीर घाटी की पहली यात्रा से पहले पूरे कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

शहीद इंस्पेक्टर के परिवार से की मुलाकात-

अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस में सीआईडी के शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार की पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह आज से 3 दिनों की बेहद अहम यात्रा पर जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं।

5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित होने के बाद शाह की यह पहली यात्रा है। इससे पहले शाह ने 2019 में गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के ठीक बाद राज्य का दौरा किया था।

कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे अमित शाह-

इस दौरान अमित शाह श्रीनगर में सुरक्षा को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वह जम्मू कश्मीर यूथ क्लब के युवाओं से बात करेंगे। अमित शाह श्रीनगर और शारजाह के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट का उद्घाटन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: अमित शाह का ममता बनर्जी पर वार – ‘खेला होबे से नहीं डरती बंगाल की जनता’

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- हदें पार की तो फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More