गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह का पहला जम्मू कश्मीर दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जून को जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे। गृह मंत्रालय संभालने के बाद यह उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा होगा।

अपनी यात्रा के दौरान शाह अमरनाथ जाकर बाबा बर्फानी के दर्शन भी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की तरफ इस गृह मंत्री अमित शाह के इस दौरे की पुष्टि की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह 30 जून को श्रीनगर पहुंचेंगे। यहां शाह सेना, सीआरपीएफ, सीमा सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

इस हाई लेवल बैठक में शाह जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों के साथ सीमा, एलओसी और आंतरिक सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में डीजीपी और सेना की उत्तरी कमान के कई अफसर भी मौजूद होंगे।

बाबा बर्फानी के करेंगे दर्शन-

इसके बाद इसी दिन अमित शाह परंपरागत तरीके से पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।

शाह के दर्शन के दौरान उनके साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय प्रशासन के लोग भी मौजूद होंगे। शाह के यहां दर्शन के एक दिन बाद अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होगी।

अमित शाह के इस दौरे को जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि शाह जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जाने कौन होगा भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष…

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता की हत्या कर रेत में दबाई लाश

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)