फारूक अब्दुल्ला बोले – हम नजरबंद हैं, शाह ने कहा, ‘गन कनपटी पर रखकर…’
नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तानाशाही शासन लागू किया गया है न कि लोकतांत्रिक।
फारूक अब्दुल्ला द्वारा खुद के नजरबंद बताए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने भी इस मुद्दे को उठाया। वह संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया कि फारूक अब्दुल्ला ना तो हिरासत में हैं और ना ही वह नजरबंद हैं।
शाह ने कहा की उनकी तबीयत भी अच्छी है। मौज मस्ती में है। उनको नहीं आना है तो हम गन कनपटी पर रखकर बाहर नहीं ला सकते।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा – हम नजरबंद हैं-
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मीडिया से बात करने के लिए दरवाजा तोड़कर बाहर आए हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 की गारंटी भारत के संविधान में दी गई है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सोच के विपरीत लोकतांत्रिक की बजाय तानाशाही रवैया अपनाया गया है। मुझे नहीं पता कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है। किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। हम नजरबंद हैं।’
यह भी पढ़ें: Article 370 पर अधीर रंजन के बयान से नाराज हुईं सोनिया गांधी
यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 में ही छिपा है उसे खत्म करने का राज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)