उद्धव ठाकरे ने बदला अपना रुख, अमित शाह की डिनर पार्टी में होंगे शामिल
राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल होंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने यह जानकारी दी।
विभिन्न एक्जिट पोलों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सत्ता में वापसी के पूर्वानुमान के साथ भाजपा नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेता भी इस रात्रिभोज में शामिल होंगे। आशा की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान मौजूद रह सकते हैं।
ठाकरे ने बदला अपना इरादा-
पहले माना जा रहा था कि शिवसेना प्रमुख राजग की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे और न ही संजय राऊत जाएंगे। कहा जा रहा था कि अनंत गीते या फिर सुभाष देसाई एनडीए की बैठक में शामिल हो सकते हैं।
लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपना रुख बदला। इस संदर्भ में संजय राउत ने बताया कि शाह ने ठाकरे को इस डिनर में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।
शिवसेना प्रमुख के साथ उनके पुत्र आदित्य ठाकरे और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई भी इसमें शामिल होंगे।
राजग की इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद रहेंगे।
रात्रिभोज से पहले केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक शाम को भाजपा मुख्यालय में होगी।
यह भी पढ़ें: चुनावी नतीजों से पहले BJP चाणक्य का रात्रिभोज, इन मायनों में होगा खास
यह भी पढ़ें: आखिरी चरण के प्रचार के बाद भगवान शिव के दर पर पहुंचे अमित शाह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)