जानें अमेरिका के इस मेयर की कहानी, 1 डॉलर सालाना लेते थे सैलरी

0

अमेरिका के जानेमाने बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन माइकल ब्लूमबर्ग अपने फैसले को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। ब्लूमबर्ग अमेरिका के मेयर भी रह चुके हैं। और वो लेखक भी हैं। ब्लूमबर्ग एक बहुत ही साधारण परिवार में जन्में थे। उनके पिता एक डेयरी कंपनी में बुककीपर का काम करते थे। ब्लूमबर्ग का बचपन बहुत ही दर्द भरा और कठिन रहा था। माइकल के पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे जिसकी वजह से उन्होंने कुछ छोटी मोटी नौकरी करे पढ़ाई करते थे। माइकल ने कड़ी मेहनत औऱ संघर्ष के दम पर आज करीब 3110 अरब रुपए के मालिक बन गए हैं।

ब्लूमबर्ग की पहली जॉब सैलोमोन ब्रदर्स में लगी, जहां उन्होंने ट्रेडिंगरूम क्लर्क के रूप में काम किया। 1981 में जब सैलोमोन ब्रदर्स को दूसरी कंपनी ने खरीद लिया तो ब्लूमबर्ग को नौकरी से बाहर कर दिया गया। इसके बाद ब्लूमबर्ग ने सैलोमोन बदर्स में काम करते हुए जो पैसे कमाए थे, उससे खुद की कंपनी- इनोवेटिव मार्केट सिस्टम्स स्थापित की। यह कंपनी वॉल स्ट्रीट प्रोफेशनल्स को फायनेंशियल इन्फॉर्मेशन देने का काम करती थी।

1987 में कंपनी का नाम बदलकर ब्लूमबर्ग एलपी किया गया।ब्लूमबर्ग को 2002 में न्यूयॉर्क का 108वां मेयर बनाया गया। नवंबर 2005 में वे इस पोस्ट के लिए दूसरी बार चुने गए। नवंबर-2009 में तीसरी बाद उन्होंने मेयर का पद संभाला। हैरान करने वाली बात यह है कि बतौर मेयर वे सिर्फ 1 डॉलर सालाना सैलरी लेते थे। पहली बार मेयर बनते ही माइकल ब्लूमबर्ग ने अगले ही वर्ष यानी 2003 में न्यूयॉर्क के लगभग सभी छोटे-बड़े रेस्त्रां और बार में स्मोकिंग बैन कर दी थी।

Also read : ओरेकल कंपनी की को-सीईओ का मानना, भारत के साथ बिजनेस से कर सकते हैं विश्व की सेवा

2011 के बाद से पार्क, बीचेज, ब्रॉडवॉक और पेडिस्ट्रियन प्लाजा में भी स्मोकिंग करने पर पाबंदी लगा दी गई थी।ब्लूमबर्ग ने पहली गे-वेडिंग कराई थी और वे सेम-सेक्स मैरिज को बिल्कुल गलत नहीं मानते हैं। 2011 में अपने दो एडवाइजर्स की शादी कराने के बाद उन्होंने इस बात पर मोहर लगाई। जब ब्लूमबर्ग ने तीसरे कार्यकाल के बाद पद छोड़ा, तो उन्होंने उन सभी कार्यों में अरबों-खरबों रुपए दान किए, जो उनके दिल के करीब हैं। इनमें ग्लोबल वॉर्मिंग, एजुकेशन, मैरिज इक्वेलिटी आदि शामिल हैं।

माइकल ब्लूमबर्ग ने 1975 में सुसन ब्राउन से शादी रचाई थी। 1993 में उन दोनों का तलाक हो चुका है। तलाक के बाद भी दोनों करीबी दोस्त हैं। सुसन से ब्लूमबर्ग को दो बेटियां हैं- जॉर्जिना और एमा। फिलहाल ब्लूमबर्ग बैंकिंग सुपरिटेंडेंट डियाना टेलर के साथ रिलेशनशिप में हैं।ब्लूमबर्ग को स्टूपिड क्वेश्चन्स के जवाब देना बिलकुल पसंद नहीं है।

एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक जर्नलिस्ट की सिर्फ इसलिए बेइज्जती की थी, क्योंकि जर्नलिस्ट ने उनसे थर्ड टर्म के कैंपेन के बारे में पूछ लिया था। इस घटना के बाद लंबे अरसे तक माइकल ब्लूमबर्ग ने कोई प्रेस कॉन्फ्रेन्स नहीं की थी।दुनियाभर में माइकल ब्लूमबर्ग की 10 से ज्यादा रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज हैं। बरमूडा में इनका खुद का वॉटरफ्रंट एस्टेट है। लंदन में भी घर है। जितने वर्ष के न्यूयॉर्क के मेयर रहे, वे हर बार वीकएंड सेलिब्रेट करने बरमूडा जाते थे। उनके पास कमर्शियल पायलेट लाइलेंस भी है। वे अपना खुद का अगस्ता ए109एस हेलिकॉप्टर उड़ाते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More