अच्छा इसांन बनना चाहता है यह अमेरिकी गायक
अमेरिकी हिप-हॉप स्टार चांस द रैपर ने सबसे कम उम्र में मानवीय कामों के लिए ‘बेट’ अवार्ड जीतने के बाद बेहतर शख्स बनने का वादा किया है।सामाजिक रूप से जागरूक रैपर को शिकागो शहर के लोगों की तरफ से परोपकारी कार्यो को करने और दान देने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
Also Read: अभिनेता वरुण धवन ने लांच किया अपनी मराठी फिल्म का संगीत
पुरस्कार मिलने पर चांस ने कहा, “मैं एक अच्छा इंसान हूं और मैं एक बेहतर शख्स बनने जा रहा हूं।”
चांस (24) ने 25 जून की रात माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में यह पुरस्कार ग्रहण किया।उन्होंने कहा कि उनके पास मूल रूप से दुनिया को यह बताने की योजना है कि कैसे इसे और बेहतर बनाया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)