BSP प्रत्याशी भीमराव अम्बेडकर ने किया पहला नामांकन

0

बहुजन समाज पार्टी की तरफ से भीमराव अंबेडकर ने आज पहला नामांकन कर दिया है। अंबेडकर राज्यसभा तो नही जा पाये लेकिन उन्होंने विधान सभा के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा जाने से वंचित रहे भीमराव अम्बेडकर को समाजवादी पार्टी विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है।

अखिलेश यादव हमारी काफी मदद कर रहे हैं

समाजवादी पार्टी के समर्थन से विधान परिषद का चुनाव जीतने की तैयारी में लगे भीमराव अम्बेडकर ने आज विधान भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।बीआर अम्बेडकर के नामांकन के समय बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के साथ बहुजन समाज पार्टी के कई विधायक भी मौजूद थे। नामाकंन के बाद बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हमारी काफी मदद कर रहे हैं।

Also Read :  बीजेपी MLA कुलदीप सेंगर के खिलाफ एफआईआर, CBI जांच की सिफारिश

उनका तहेदिल से बड़ा धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हमको भरोसा है कि बसपा के प्रत्याशी बीआर अम्बेडकर आपसी सहयोग से जीत हासिल करेंगे। अब तो कोई कितनी भी कोशिश कर ले या अतरिक्त प्रत्याशी उतार लें इस बार वो अपने मंसूबों में सफल नही होंगे। उनका इशारा भाजपा की तरफ था। समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के बाद एक बार फिर अपने वोट बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बीआर अम्बेडकर को ट्रांसफर करने फैसल किया है।

नामांकन के चौथे दिन आज पहला पर्चा भरा गया

उनके नामांकन के समय बसपा के सभी प्रमुख विधायक मौजूद रहे।उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के नामांकन के चौथे दिन आज पहला पर्चा भरा गया। भीमराव इससे पहले राज्यसभा का चुनाव भी लड़े धे परन्तु हार गए थे। देखने ये है कि विधान परिषद में अंबेडकर का सिक्का कितना चमकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More