दुनिया का सबसे अमीर आदमी दुकान पर बेच रहे हैं सामान!
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस इन दिनों भारत दौरे पर है। इस दौरे पर जेफ बेजोस ने भारत को लेकर कई बड़े ऐलान किए है।
शनिवार को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीर में जेफ बेजोस किसी दुकानदार को कुछ सामान देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस फोटो के साथ जेफ बेजोस ने लिखा, ‘डिलिवरी प्वाइंट के तौर पर अमेज़न ने भारत के हजारों किराना स्टोर्स के साथ पार्टनरशिप किया है। यह ग्राहकों के लिए अच्छा है और यह दुकान मालिकों को अतिरिक्त आय अर्जित करने में मदद करता है। मुंबई में एक से मिलने गया। धन्यवाद, अमोल, मुझे एक पैकेज वितरित करने देने के लिए।’
Amazon partners with thousands of kirana stores all over India as delivery points. It’s good for customers, and it helps the shop owners earn additional income. Got to visit one in Mumbai. Thank you, Amol, for letting me deliver a package. #MSME pic.twitter.com/VpoHUoJOIH
— Jeff Bezos (@JeffBezos) January 18, 2020
भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी अमेज़न-
इससे पहले जेफ बेजोस ने भारत के भविष्य को लेकर कहा कि 21वीं सदी में भारत का दौर होगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अमेज़न साल 2024 तक भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के क्षेत्र में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी।
शुक्रवार को जेफ बेजोस ने ऐलान किया कि 2025 तक भारत में 10 लाख लोगों को नौकरियां देंगे। अमेज़न ने कहा कि वह इंफ्रस्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स में निवेश करके नए जॉब देंगे।
यह भी पढ़ें: ये हैं रियल लाइफ पैडवुमन, छोड़ दी लाखों की नौकरी
यह भी पढ़ें: कैसे अपने भाई को पछाड़ एशिया में सबसे पैसे वाले बन गए मुकेश