Amazon/ Flipkart Sale: स्मार्टफोन, TV और दो पहिया वाहन पर भारी छूट, देखें डिटेल

Amazon और Flipkart की सबसे बड़ी सेल शुरु

0

भारत में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका हैं. इसे देखते हुए सभी कंपनियों ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक डील और डिस्काउंट देना शुरू कर दिया हैं. फेस्टिव सीज़न के आगमन के साथ, Amazon और Flipkart ने साल की अपनी सबसे बड़ी सेल को शुरु कर दी है.
इसके लिए डिस्काउंट ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से दिए जा रहे हैं, जिसमें इ- कॉमर्स कंपनी Flipkart और Amazon का नाम जुड़ गया हैं.

आइए डिटेल में जानते हैं क्या हैं इस सेल में …

Amazon/ Flipkart Big Billion Days सेल कब है ?

Flipkart / Amazon Big Billion Days सेल Flipkart / Amazon के प्रीमियम और वीआईपी कस्टमर्स के लिए 26 सितंबर से शुरू होगी. इसके साथ ही नॉर्मल यूजर्स के लिए यह सेल 27 सितंबर से शुरू होगी.

AMAZON और Flipkart बिग बिलियन डेज सेल जल्द ही शुरू होने वाला है और कई कंपनियां बहुत अच्छे ऑफर दे रही हैं. थॉमसन नाम की कंपनी सबसे आगे है क्योंकि उनके स्मार्ट टीवी 6,000 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं. लेकिन यह अकेली कंपनी नहीं है, इनफिनिक्स, कोडक और मार्क जैसी कंपनियां भी बहुत अच्छे ऑफर दे रही हैं. वहीं अमेज़न पर सियोमी की टीवी 10 हजार रुपये में मिल रही हैं.

कौन-कौन से ब्रांड्स होंगे उपलब्ध ?…

फ्लिपकार्ट पर हीरो, बजाज, टीवीएस, ओला, चेतक, जैसे बड़े ब्रांड्स के दोपहिया वाहन मिलेंगे. इसमें कम्यूटर बाइक, प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक और पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल होंगे. वहीं अमेजन में टू व्हीलर पर भी 20 से 30 फीसद की छूट दी जा रही हैं.

स्मार्ट गैजेट्स पर डील:

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्ट गैजेट्स पर 50-80 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. Realme हेडफोन की शुरुआत 1,299 रुपये से हो रही है. Mivi मिनी साउंडबार को 1,999 रुपये में की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. Metashot की शुरुआत 4,499 रुपये से हो रही है. वहीं अमेजन में हैडफ़ोन 60 से 80 फीसद छूट पर मिल रहे हैं.

ALSO READ: रद्द होगी राहुल की नागरिकता?… हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय से मांगा जवाब

ALSO READ: वाराणसी की वायु गुणवत्ता बदली, 389 दिन ग्रीन जोन में रहा शहर

Flipkart ऑरिजनल्स पर डील:

सेल में Flipkart ऑरिजनल्स पर डील पर 80% डिस्काउंट मिल रहा है. एनर्जी एफिशिएंट एसी की शुरुआत 19,999 रुपये से हो रही है. वॉशिंग मशीन को 6,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं स्मार्ट टीवी को 6,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More