एनिमल का बॉक्स आफिस पर कमाल का धमाल

फिल्म एनिमल ने दूसरे दिन 66 करोड़ का बिजनेस

0

एंटरटेनमेंट: 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रणबीर कपूर और विकी कौशल की फिल्म “एनिमल”और “सैम बहादुर” रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से शानदार रिस्पांस मिला है. बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने कमाल ही कर दिया है. मूवी ने रिलीज के पहले दिन 116 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया है. यदि इंडिया की बात करें तो केवल इंडिया में 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस एनिमल ने पहले दिन किया है. ऐसे में अब दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. 2 दिन के आंकड़ों की बात करें तो रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 100 करोड़ के पार पहुंच गई है.

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने दूसरे दिन 66 करोड़ का बिजनेस किया है. कुल मिलाकर 2 दिन में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने 116 करोड रुपए की कमाई की है. अगर पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो रणबीर की फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 63 करोड़ के साथ ओपनिंग की है, जिसमें हिंदी में 54 करोड़ तेलुगु में 9 करोड़ कन्नड़ में 9 और तमिल में चालक और मलयालम में एक लाख की कमाई शामिल है.

जवान का तोड़ा रिकॉर्ड-

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में देखा जा रहा है कि जो भी फिल्में आ रही है वह पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ ही रही हैं. इससे पहले पठान और टाइगर3 और ग़दर 2 का रिकॉर्ड एनिमल ने तोड़ा इससे पहले गदर टू ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ा था. वहीं पठान ने केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ा था. जवान ने दूसरे दिन 63 करोड़ की कमाई की थी जबकि एनिमल ने 66 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि दूसरे दिन के कलेक्शन में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म पठान से पीछे रही इसमें दूसरे दिन 70 करोड़ का कलेक्शन किया था.

दो हत्यारोपितों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

वहीं दूसरी तरफ विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने 10 करोड़ का बिजनेस किया है और इसका टोटल कलेक्शन 15.50 करोड़ पहुंच गया है. श्याम बहादुर की फिल्म के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इसने पहले दिन 6.25 करोड़ का बिजनेस किया जबकि इसका बजट करीब 55 करोड़ है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More