Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा की ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग आज से शुरू, जानें कैसे करें ?

0

Amarnath Yatra: चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही अब अमरनाथ यात्रा की शुरूआत होने जा रही है, इसको लेकर अमरनाथजी श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. इसके लिए 1 जून यानी आज से हेलीकॉप्टर बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो गई है. इसको लेकर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि, जल्द ही गुफा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की दरों का ऐलान किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यात्रा को बेहतर ढंग से चलाने की तैयारी कर दी है.

अमरनाथ मार्ग को किया जा रहा तैयार

बालटाल-डोमेल ट्रैक पर बर्फ हटाने का कार्य सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लगभग पूरा कर लिया है, अब ट्रैक का आगे का निर्माण चल रहा है. इस मार्ग पर बर्फ हटाने के काम में दर्जनों मजदूर और बड़ी मशीनें लगी हुई हैं, जहां बर्फ है, वह हटाई जाती है और जहां बर्फ पत्तों से गिरी है, वह साफ की जाती है. गुफा में अभी भी 5 से 7 फीट बर्फ है. बीआरओ के प्रोजेक्ट अधिकारियों को ट्रैक विकास, रेलिंग और वायर मेशिंग, बर्फ हटाने, सुरक्षा कार्य, ट्रैक लाइटिंग और अन्य आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

यात्रा के लिए लगाएं जाएंगी 125 लंगर

इस साल पहलगाम और बालटाल से पवित्र गुफा तक लगभग 125 लंगर लगाए जाएंगे इसके लिए सभी लंगर समिति इस समय सामग्री जुटा रही हैं. बाबा बर्फानी लंगर आर्गेनाइजेशन के प्रधान राजन गुप्ता ने बताया है कि, ”लंगर के लिए सभी लंगर समिति के लोग इस समय सामग्री इकट्ठी कर रहे हैं. सेवादारों की पुलिस जांच करवाई जा रही है. लंगर के लिए शेड व अन्य अधिकतर सामान पहलगाम, बालटाल व अन्य इलाकों के गोदाम में रखा होता है.

यात्रा मार्गों व पवित्र गुफा तक सामान ले जाने में एक सप्ताह से अधिक समय लग जाता है. लंगर यात्रा शुरू होने से दो-तीन दिन पहले शुरू हो जाते हैं. उधर, संबंधित जिला प्रशासन गांदरबल और अनंतनाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. श्रद्धालुओं को ठहराने, बिजली, पानी, साफ सफाई के प्रबंध, अस्थायी अस्पताल स्थापित करने, दुकानों, टेंट आदि के लिए प्रबंधों में तेजी लाई है.”

Also Read: Truecaller लेकर आया जबरदस्त फीचर, अब एआई जेनरेटेड वॉइस कॉल की पहचान, जानें कैसे ?

ऐसे करें हेलिकॉप्टर बुकिंग

यदि आप भी हेलीकॉप्टर बुकिंग करना चाहते हैं तो, https://jksasb.nic.in/ अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करके बुकिंग कर सकते हैं. हेलिकॉप्टर बुकिंग किराया नहीं बढ़ा गया है. दोनों तरफ का किराया 5600 रुपये है, जबकि एक तरफ 2800 रुपये है.

यात्रा में हेलीकाप्टर सेवा देने वालों की लिस्ट
नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ पर
ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प लिमिटेड
एरो-केस्ट्रल-थम्बी कंसोर्टियम
पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम सेक्टर पर
हेरिटेज एविएशन प्रा. लिमिटेड

गौरतलब है कि, रजिस्ट्रेशन कई दिनों पहले से ही शुरू हो चुका है. अब तक लगभग ३ लाख यात्रियों ने नामांकन किया है. अमरनाथ की यात्रा 62 दिन की होती है, ये 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक जारी रहने वाली है, इस साल करीब 5 लाख से अधिक लोग अमरनाथ जाएंगे, ऐसा अनुमान है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More