केंद्र के साथ योगी सरकार भी किसानों को दे सकती है ‘सम्मान निधि’, जानिए कब से मिलेगा
उतर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां जोरो पर हैं। भाजपा सरकार सत्ता में वापस आने के लिए आये दिन नए-नए योजनाओं को लागू कर जनता को अपने फेवर में करने के प्रयास में लगी हुई है।
उतर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां जोरो पर हैं। भाजपा सरकार सत्ता में वापस आने के लिए आये दिन नए-नए योजनाओं को लागू कर जनता को अपने फेवर में करने के प्रयास में लगी हुई है। दरअसल, जैसे पिछले साल लोकसभा चुनाव में पीएम किसान सम्मान निधि योजना भाजपा के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी वैसे ही इस बार यूपी में योगी सरकार भी करने का प्लान कर रही है। बता दें कि राज्य के 2.42 करोड़ से ज्यादा किसानों को (स्टेट) के खजाने से भी नकद धनराशि देने के प्रस्ताव की जानकारी सामने आ रही है।
लोकसभा चुनाव से पहले किया गया था ऐलान:
पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले 2018 में केंद्र सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपये प्रति वर्ष (दो-दो हजार रुपये की 3 किस्त) देने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि इस योजना के लागू होने से भाजपा सरकार की बड़े बहुमत से वाप्स्दी हुई थी। वहीं भाजपा एक बार फिर से अपनी पुरानी रणनीति को लागू कर अपनी सरकार सत्ता में वापस लाना चाहती है।
16 दिसंबर को होगी कैबिनेट बैठक:
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में 16 दिसंबर को कैबिनेट बैठक में प्रदेश के किसानों को (3600 से 6000 रुपये) प्रति साल देने का प्रस्ताव सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अनुपूरक बजट के साथ इसका भी ऐलान कर सकते हैं।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि:
केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत किसानों को कर्जमुक्त कराने के लिए की गई है। सरकार 6,000 रुपए साल भर में 3 किश्तों में किसानों को देती है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को हर वर्ष 6000 रुपए खेती के लिए दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Video: कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत कई अधिकारी थे सवार
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)