सिपाही की मौत का मामला: परिजनों ने कथित प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सिपाही मनीत की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने सिपाही की कथित प्रेमिका पर हत्या कराने का आरोप लगाया है।
2018 बैच का सिपाही था मनीत
बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव रसूलपुर रिठौरी निवासी 23 वर्षीय मनीत प्रताप सिंह 2018 बैच का सिपाही था। वर्तमान में उसकी तैनाती पुलिस लाइन में चल रही थी। उसकी ड्यूटी मुरादाबाद देहात विधानसभा से सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी के गनर के रूप में चल रही थी।
कार्बाइन से खुद को मारी गोली
बुधवार देर रात करीब दो बजे सिपाही मनीत प्रताप ने अपने कमरे में कार्बाइन से खुद को गोली मार ली थी। उसकी मौके पर ही जान चली गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब मौत का पता चल पाया था।
तनाव में था सिपाही
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि, मनीत ने तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिवार इस रिलेशनशिप का विरोध कर रहे थे। इसी कारण सिपाही तनाव में था। प्रथम दृष्टया पुलिस ने पूरे मामले को आत्महत्या माना था।
मृतक सिपाही मनीत के भाई का आरोप
मृतक सिपाही मनीत के भाई के बयान से मामले में नया मोड़ आ गया है। मनीत के भाई ने कहा है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं है, बल्कि उसके भाई की हत्या की गई है। भाई ने मनीत की कथित प्रेमिका पर हत्या के आरोप लगाए हैं। दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। पुलिस ने अब नए सिरे से पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: तब्लीगी जमात के 2200 लोग ब्लैकलिस्टेड | Hindi Podcast
यह भी पढ़ें: साल का दूसरा चंद्रग्रहण आज | Hindi Podcast