“अशांति और अराजकता फैलाने के मकसद से लगाए आरोप “, EC ने कांग्रेस को लिखा 1600 पन्नों का पत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा लगाए गए अनियमितता के आरोपों को चुनाव आयोग ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इस संबंध में आयोग ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें आयोग ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है.
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
पत्र में कहा गया है कि चुनाव आयोग इस संवैधानिक संस्था की अखंडता की रक्षा के लिए बाध्य है. कांग्रेस ने हाल ही में कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें काउंटिंग की गति धीमी होने और ईवीएम से छेड़खानी के आरोप शामिल थे. हालांकि, आयोग ने इन आरोपों को न केवल खारिज किया, बल्कि यह भी कहा कि ऐसे आरोप समाज में अशांति फैलाने के लिए लगाए जा रहे हैं.
चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर 1600 पन्नों का विस्तृत जवाब दिया है. इसमें आयोग ने बताया है कि कांग्रेस द्वारा बार-बार ऐसे निराधार आरोप लगाने की प्रवृत्ति से लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आयोग ने कहा कि जब चुनाव के परिणाम कांग्रेस की अपेक्षाओं के विपरीत होते हैं, तो वह आयोग पर प्रश्न उठाने लगती है, जो कि लोकतंत्र के लिए हानिकारक है.
Also Read: वाराणसी: मां अन्नपूर्णा का खुला दरबार, दर्शन और खजाना पाने के लिए उमड़ा भक्तोंं को सैलाब
आयोग का यह भी कहना है कि ऐसे आरोपों का सत्यता से कोई संबंध नहीं है और ये सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध के तहत लगाए जाते हैं. चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि इस तरह के आरोपों का कोई औचित्य नहीं है और यह लोकतंत्र की मूल बातें कमजोर करने का प्रयास है.