कांग्रेस ने गहलोत सरकार गिराने की साजिश रचने के लिए भाजपा की निंदा की
कांग्रेस ने भाजपा पर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पार्टी की निंदा की है। कांग्रेस ने यह दावा ऐसे समय में किया है, जब तीन ऑडियो क्लिप सामने आए हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कथित रूप से कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और जयपुर के भाजपा नेता संजय जैन के साथ गहलोत सरकार को गिराने के मुद्दे पर बात कर रहे हैं। राजस्थान में एसओजी ने इस मामले में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
‘राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश कर रही है बीजेपी’
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने मीडिया को बताया, “ये ऑडियो टेप साबित करते हैं कि लॉकडाउन के दौरान भी, भाजपा इस बात पर फोकस करने के बजाय कि देश में कोरोनावारस से कैसे निपटा जाए, राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रच रही थी।”
‘भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मुख्य आरोपी’
शेरगिल ने कहा, “इस पूरे प्रकरण में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मुख्य आरोपी है, क्योंकि विपक्षी विधायकों को लुभाने के लिए भाजपा के गोदाम से डिजाइन, बुनियादी ढांचा और धन उपलब्ध कराया गया है।”
उन्होंने कहा कि ऑडियो टेप जारी होने के साथ, दो चीजें स्पष्ट हैं -जहां तक भाजपा का संबंध है, पुरानी आदतें जल्दी जाती नहीं हैं और दूसरी बात, इसके नेता हर साल किसी न किसी राज्य में ‘ऑपरेशन कमल’ चलाने की अपनी आदत नहीं छोड़ सकते।
शेरगिल ने कहा कि गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार जिब्राल्टर की चट्टान की तरह मजबूत है।
शेखावत और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर
सत्तारूढ़ सरकार द्वारा तीनो ऑडियो क्लिप रिलीज करने के फौरन बाद शेखावत और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर कांग्रेस के सचेतक महेश जोशी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई।
इससे पहले सुबह में, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मलेन बुलाया था और भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश कर राज्य सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: पायलट पर सिब्बल की चुटकी – ‘घर वापसी’ को लेकर क्या ख्याल है !
यह भी पढ़ें: PM मोदी को गाली देने वाला उत्तराखंड में महानिदेशालय में संपादक बना