ओमिक्रॉन वैरिएंट से दुनियाभर के कई देश परेशान हैं। भारत समेत 70 से ज्यादा देशों में अब तक ओमिक्रोन का खतरा फैल चुका है। नीति आयोग ने बताया है कि अगर ब्रिटेन की तरह ही भारत में भी कोरोना फैला तो तीसरी लहर के दौरान रोजाना 14 लाख से ज्यादा केस सामने आएंगे । यूरोप के ज्यादातर देशों में कोरोना का रोज नए मामले रिकॉर्ड किये जा रहे है।वहीं अगर अमेरिका की बात करें तो 35 से ज्यादा राज्यों में ओमिक्रॉन फैल गया है। खबर है कि ब्रिटेन में 17 दिसंबर को 92 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए ।
तीसरी लहर में बढ़ेगा खतरा
आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर विद्यासागर ने बताया है कि दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में प्रतिदिन ज्यादा केस दर्ज किए जायेंगें। बता दें कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा बाकी भारतीय नागरिकों को 1 मार्च 2020 से टीका लगना शुरू हो गया था लेकिन जब डेल्टा वैरिएंट तेजी से भारत में फैला था तब अधिकतर भारतीयों को वैक्सीन नहीं लगी थी लेकिन इस बार ऐसा होने की सम्भावना कम है ।
ओमिक्रोन के लक्षण
दुनियाभर के वैज्ञानिक ओमिक्रॉन से उत्पन्न हुई परेशानियों को पता लगाने में जुटे हैं।हाल में ही किये गए काफी शोधों के अनुसार कोरोना वायरस का ये वैरिएंट अब तक के पिछले वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक लेकिन कम गंभीर है। कोरोना के अब तक के लक्षणों की तुलना में इसके लक्षण से कम खतरा है। आपको बता दे अभी तक ओमिक्रॉन से जूझ रहे मरीजों में गले में खराश समान लक्षण पाया गया है।
यह भी पढ़ें: जड़ेजा की वजह से पूरी तरह खत्म हुआ इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, बना था ‘मैन ऑफ द मैच’
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)