BDAY SPECIAL : अगरकर के हैं ये कमाल के रिकार्ड

0

कपिल देव के बाद टीम इंडिया में जिस भी ऑलराउंडर ने दस्तक दी, उसकी तुलना उनसे जरूर की गई। ऐसे ही एक ऑलराउंडर अजित अगरकर रहे। उन्होंने कपिल से अपनी तुलना को सही भी साबित किया। अपने करियर में उन्होंने न सिर्फ गेंद से कमाल दिखाया बल्कि बल्लेबाजी में भी ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो कम से कम दूसरा भारतीय खिलाड़ी अब तक नहीं तोड़ पाया। अभी हाल में अजित अगरकर उस समय चर्चा में आए, जब उन्होंने धोनी के रिटायरमेंट के बारे में अपनी राय दी। हालांकि धोनी के प्रशंसकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

 अजित अगरकर के कुछ कमाल के रिकॉर्ड

अपने करिअर में अजित आगरकर ने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से से कमाल का प्रदर्शन किया। उनके कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं, जो आज तक कोई भारतीय नहीं तोड़ पाया है। वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज (21 गेंद) अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अब तक अजित अगरकर के नाम है। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 4 विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाजों में अजित अगरकर अब भी सबसे आगे हैं।  उन्होंने 191 वनडे में 12 बार 4 विकेट लिए हैं।  इसमें मामले में पहले नंबर पर वकार यूनिस हैं। उन्होंने 27 बार ये कारनामा किया है।

also read : ISIS के संपर्क में था हादिया का पति: NIA

अजीत अगरकर के नाम सबसे कम वनडे मैचों में 200 विकेट और 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने शॉन पॉलक के 138 मैचों का रिकॉर्ड तोड़ा था।वनडे में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने के मामले में वह अब भी भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। उन्होंने 23 मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इसके लिए उन्होंने डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि उनके इस रिकॉर्ड को श्रीलंकाई गेंदबाज अजंता मैंडिस ने बाद में तोड़ दिया। 2003 में 20 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट मैच में हराया था, तो उसमें अजित आगरकर का बड़ा योगदान था। उन्होंने 41 रन देकर 6 विकेट लिए थे। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस के मैदान में आगरकर ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था।

एक बुरा रिकॉर्ड भी

अगरकर ने जहां अपनी कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दिखाई तो तो एक रिकॉर्ड ऐसा भी है, जो वह कभी याद नहीं करना चाहेंगे। अगरकर एक बार सात टेस्ट पारियों खाता भी नहीं खोल सके थे। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए। 1999-2000 में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार पारियों में शून्य पर आउट हुए।

(साभार – जी न्यूज)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More