SBI में बंद रहेंगी सभी सेवाएं, ट्वीट कर बैंक ने अपने ग्राहकों को दी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्विट कर अपने ग्राहकों को यह जानकारी दि है कि आईटी सर्विस को बेहतर करने का काम चालू होने जा रहा है।

0

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्विट कर अपने ग्राहकों को यह जानकारी दी है कि आईटी सर्विस को बेहतर करने का काम चालू होने जा रहा है। जिसके कारण दो दिन तक ग्राहक किसी भी सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दो दिन माने आज और कल, SBI ग्राहक नेटबैंकिंग समेत अन्य सभी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

SBI ने क्या कहा अपने ट्वीट में: 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ट्विट मे लिखा है कि ‘’हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 23:30 बजे से 4:30 बजे (300 मिनट) तक आईटी सर्विस को बेहतर करने का काम कर रहे हैं। इस अवधि के दौरान INB / Yono / Yono Lite / Yono Business / UPI उपलब्ध नहीं होगा। हमें असुविधा के लिए खेद है, और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें। SBI यूजर्स इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो, योनो लाइट, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग को 300 मिनट तक शनिवार और रविवार दोनों दिन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे’’।

आपको बता दें कि एसबीआई एक चौथाई बाजार हिस्सेदारी के साथ यह देश का सबसे बड़ा बैंक है। देश भर में लगभग इसके 22,000 से अधिक शाखाएं और 57,889 से अधिक एटीएम नेटवर्क है।

 

यह भी पढ़ें: Video: कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत कई अधिकारी थे सवार

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More