देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में सिर्फ Journalistcafe.com पर।
स्टोरी 1—चीन के खिलाफ 8 देशों की खेमेबंदी
हांगकांग में समेत अन्य पड़ोसी देशों के साथ एक तरफ जहां चीन लगातार मनमानी कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ा है। ऐसे में आने वाले समय में चीन की घेराबंद और बढ़ सकती है। वैश्विक स्तर पर व्यापार, सुरक्षा और मानवाधिकारों को लेकर उसके मनमाने रवैये पर अमेरिका समेत 8 देशों ने मोर्चा बनाया है, लेकिन ड्रैगन ने इस पर कहा कि वे हमें उकसाने से बाज आएं।अमेरिका के साथ तनातनी और हांगकांग में नए सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर बीजिंग के इस कदम के बाद शुक्रवार (5 जून) को ‘द इंटर पार्लियामेंट्री एलायंस ऑन चाइन’ नाम से एक मोर्चा बनाया गया है, ताकि उसके बढ़ते आर्थिक और कूटनीतिक दायरे को काउंटर किया जा सके। मोर्चे में शामिल देश हैं- अमेरिका, जर्मनी, यूके, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, स्वीडन, नॉर्वे और यूरोपीय संसद के सदस्य।
स्टोरी 2—-सीमा विवाद पर भारत-चीन के बीच नहीं बनी बात !
पूर्वी लद्दाख में करीब एक महीने से बॉर्डर पर जारी गतिरोध के समाधान के लिए भारत और चीनी सेना के बीच शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाला से कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व तिब्बत सैन्य जिला कमांडर कर रहे थे। यह बातचीत पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की तरफ माल्डो सीमा कर्मी बैठक स्थल पर हुई। बातचीत के बारे में कोई खास विवरण दिए बिना, भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ”भारत और चीन के अधिकारी भारत-चीन सीमावर्ती इलाकों में बने वर्तमान हालात के मद्देनजर स्थापित सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों के जरिए एक-दूसरे के लगातार संपर्क में बने हुए हैं।” सूत्रों ने कहा कि दोनों सेनाओं में स्थानीय कमांडरों के स्तर पर 12 दौर की बातचीत तथा मेजर जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच 3 दौर की बातचीत के बाद कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने पर शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर बातचीत हुई।
स्टोरी 3—बीजेपी ने एलजेपी को दी नसीहत
भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें एलजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की तरफ से यह कहा गया था कि अगर बीजेपी बिहार विधान सभा चुनाव में अपना चेहरा बदलती है, तब भी वे भगवा दल को समर्थन करेगी। एनडीए ने साफ किया कि बिहार विधानसभा का चुनाव सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा। बिहार बीजेपी के इंचार्ज भूपेन्द्र यादव और अन्य पार्टी नेता बीएल संतोष ने शुक्रवार की शाम हुई वर्चुअल पार्टी की बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह संदेश दे दिया है।
स्टोरी 4–दिल्ली में कोरोना बेकाबू
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामले अब डराने लगे हैं। शनिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1320 नए केस सामने आए। इसके बाद यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 27 हजार को पार कर गई है। वहीं सिर्फ 10 दिन में ही 12 हजार से अधिक लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। शनिवार शाम को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1320 नए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक 27,654 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 10664 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 761 हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 16229 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। दिल्ली में ज्यादात संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
स्टोरी 5- 25 जिलों में नौकरी करने वाली टीचर गिरफ्तार
प्रदेश के 25 जिलों में फर्जी दस्तावेजों से शिक्षिका की नौकरी करने वाली चर्चित अनामिका शुक्ला को शनिवार को कासगंज पुलिस ने बीएसए ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया। वो यहां के फरीदपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात है। पूछताछ में उसने खुद को कायमगंज, फर्रुखाबाद की रहने वाली बताया। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले में बीएसए ने सोरों कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं डीएम ने इस संबंध में एक रिपोर्ट शासन को भेजी है।शासन की ओर से जिला प्रशासन से अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चंद्र शुक्ला के जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने संबंधी सूचना मांगी गई थी। उधर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अलीगढ़ ने भी इस संबंध में बीएसए से जांच रिपोर्ट मांगी थी। बीएसए ने अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका के बारे में जानकारी की तो पता चला कि फरीदपुर कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय में इस नाम की विज्ञान की शिक्षिका कार्यरत है। उसे एक नोटिस देकर उसकी नियुक्ति संबंधी स्पष्टीकरण मांगा गया।
यह भी पढ़ें: यूपी : लड्डू और लौंग से हो रही ‘कोरोना माई’ की पूजा, Video Viral
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का बड़ा खुलासा – बॉलीवुड में गाने के लिए नहीं मिलते पैसे