आलिया की फिल्म ‘राजी’ की रिलीज पर पाक राजी नहीं, किया बैन
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए बुरी खबर है। आलिया की हाल में रिलीज होने वाली फिल्म राजी को पाकिस्तान ने बैन कर दिया है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म राजी में पाकिस्तान की नकारात्मक छवि को दिखाया गया है। वहां की सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कॉन्टेंट को भी विवादित बताते हुए आपत्ति जताई है।
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म लेने से इंकार कर दिया है
हालांकि भारत में फिल्म राजी 11 मई को रिलीज होगी। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पाकिस्तान के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म लेने से इंकार कर दिया है। आपको बता दें कि आलिया की फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध पर आधारित है। फिल्म में आलिया लीड एक्ट्रेस के तौर हैं और फिल्म टीजर में ही उनकी धमाकेदार एक्टिंग की सराहना की जा रही है।
Also Read ; ट्रेन हादसों की चपेट में आने वालों को रेलवे देगा मुआवजा
आलिया भट्ट फिल्म में बेहद साधारण लुक में नजर आ रही है। ‘राजी’ हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है जिसमें आलिया ने सहमत नाम की एक कश्मीरी लड़की की भूमिका निभाई है। फिल्म में सहमत की शादी एक पाकिस्तानी फौज के अधिकारी से हो जाती है। पाक फौजी अफसर की भूमिका विकी कौशल ने निभाई है।
लड़की का भावनात्मक पक्ष ज्यादा दिखाया गया है
आलिया ने फिल्म में एक हिंदुस्तानी जासूस की भूमिका निभाई है जो दोनों देशों के तल्ख रिश्तों के बीच अपनी रिलेशनशिप और अपने काम के बीच कठिन फैसले लेती है। बता दें कि इससे पहले मीडिया से बात करते हुए विकी कौशल ने कहा था कि ‘राजी’ को एक युद्ध पर आधारित फिल्म कहना गलत होगा क्योंकि फिल्म में एक लड़की का भावनात्मक पक्ष ज्यादा दिखाया गया है।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म केवल भारत-पाकिस्तान वॉर पर नहीं बल्कि दो देशों के बीच तनाव के समय आपसी रिलेशनशिप पर आधारित है। अब देखना ये है कि भारत में फिल्म रिलीज होने के बाद धमाल मचा पाती है कि नहीं। आलिया के फैन को फिल्म की रिलीजिंग का इंतजार रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)