पैसों की खातिर हुई मासूम ट्विंकल की हत्या, पांच पुलिसकर्मी निलंबित
अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को सुनकर पूरा देश हिल गया है। मासूम ट्विंकल जो ठीक से बोल भी नहीं पाती होगी उसका क्षत विक्षत शव कूड़े के ढेर में मिला था।
मासूम ट्विंकल को न्याय दिलाने के लिए पूरा देश खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर राजनेता से लेकर फिल्मी सितारों समेत अनगिनत बड़ी हस्तियों ने अपने ट्विटर अकांउट से ट्विंकल को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई है।
The horrific murder of a little girl in Aligarh, UP has shocked and disturbed me. How can any human being treat a child with such brutality? This terrible crime must not go unpunished. The UP police must act swiftly to bring the killers to justice.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 7, 2019
Angry, horrified, ashamed and deeply saddened beyond words at the barbaric rape of the three year old #TwinkleSharma. The rapist should be hanged in public. No other punishment is enough for this heinous crime. I demand #JusticeForTwinkleSharma . pic.twitter.com/7EwCTQxsUh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 6, 2019
Just so disgusted and angered hearing about #TwinkleSharma. How can somebody even think of doing such a thing?!?! Speechless….
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) June 6, 2019
Im sorry Twinkle that you had to you live in a world where Humans no longer understand Humanity!!!! May God look over you for Eternity as you are an Angel !!!! #ImSorry
— Sunny Leone (@SunnyLeone) June 6, 2019
अलीगढ़ में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या दिल को झकझोंर करने वाली है।
ये नन्ही बच्ची ट्विंकल की हत्या नहीं, समाज में मानवता के मूल्यों की हत्या है।
यूपी की अजय सिंह बिष्ट सरकार को दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिये। https://t.co/YcCGoLrAa2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 7, 2019
क्या है मामला-
बच्ची के माता-पिता ने आरोपियों से पचास हजार रुपए उधार लिए थे। इसमें से चालीस हजार रुपये का उधार चुका भी दिया था। केवल दस हजार रुपए का लेनदेन बाकी रह गया था।
एक रोज आरोपी ने ट्विंकल के पिता को रोककर पैसे लौटाने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया। इस पर आरोपी ने ट्विंकल के पिता को आते-जाते देख लेने की धमकी दी।
30 मई को बच्ची लापता हुई। पिता ने पुलिस के पास जाकर एफआईआर दर्ज कराई। इस दौरान पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से रंजिश या दुश्मनी नहीं थी।
इसके बाद 2 जून को बच्ची का शव आरोपी के घर के बाहर कूड़े के ढेर में पाया गया। 4 जून को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम जाहिद है। इस मामले में आरोपी के एक साथी असलम को भी गिरफ्तार किया गया है।
बच्ची के पिता ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोपी में गाज गिरी है। एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के मामले में आसाराम का बेटा नारायण साईं दोषी करार
यह भी पढ़ें: कश्मीर : 3 साल की मासूम से रेप पर भड़का लोगों का गुस्सा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)