PM मोदी का मिशन – आतंकवाद, भ्रष्टाचार, गरीबी हटाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने राजनीति का वो दौर भी देखा है, जब बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते, उन्हें भी धोखा दे दिया गया। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को राजनीति बदलनी थी, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार और रिश्तेदार।
अलीगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए, ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सब भुला दिया है। पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है।
पीएम ने किया बाबा साहेब को याद-
डॉ भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि आज वंचित, शोषित समाज से निकलकर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं। गांव और किसान परिवार से उपराष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है। ये बाबा साहेब के संविधान की ही कृपा है कि प्रधानमंत्री पद पर आज एक चायवाला बैठा है।
आगे कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर सरकार चलाई है। हमने बाबा साहब के बताए रास्ते पर तो काम किया ही है, उनको देश के इतिहास में वो सम्मान देने का भी प्रयास किया है, जिसके वो हकदार थे।
आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं?
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जनता को शामिल करते हुए अपने अंदाज में सवाल किया, आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं? पाकिस्तानी आतंकियों को घुसकर मारना चाहिए या नहीं? सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करनी चाहिए थी या नहीं? हमारे वीर जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं।
आगे उन्होंने कहा कि मोदी का मिशन है आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, गरीबी को हटाना।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के हमशक्ल लखनऊ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
यह भी पढ़ें: पूर्व सैनिकों की चिट्ठी से राष्ट्रपति भवन का इनकार, रक्षामंत्री ने की निंदा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)