बीजेपी मुस्लिम नेत्री ने श्रीराम को बताया पैगंबर, कहा- हमारे यहां जन्म के बाद बच्चे को बनाते हैं मुसलमान
यूपी के अलीगढ़ में बीजेपी की मुस्लिम नेत्री रूबी आसिफ खान अपने बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में हुए प्रबुद्धजन सम्मेलन में कहा हमारे मुस्लिम भाई समझते जा रहे हैं कि भगवान श्रीराम ही हमारे पैगंबर थे. सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है. हमारे यहां बच्चे का जन्म हिंदू बनके होता है और पैदा होने के बाद उसको मुसलमान बनाया जाता है. बीजेपी जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी खान ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रबुद्ध सम्मेलन से हिंदू-मुस्लिम एकता को बल मिला है. बहुत मुस्लिम उस जनसभा में शामिल होने गए थे.
दरअसल, सम्मेलन में सीएम योगी के आगमन के दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला संयोजक रूबी खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने जय श्री राम के नारों से स्वागत किया. पीएम नरेंद्र मोदी अगेन अल्पसंख्यक मोर्चा की महानगर अध्यक्ष रूबी खान ने कहा जय श्री राम की गूंज को सुनकर मैं बहुत खुश हूं. मैंने जो हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल अपने हिंदुस्तान में चलाई थी, यह उसका असर है. आज मुझे लगता है मुस्लिम समाज के लोग समझते जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सारा भेदभाव मिटा दिया है.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला संयोजक रूबी खान ने कहा कि विपक्षी जान लें मुस्लिम समाज जाग उठा है और जान गया है. भारतीय जनता पार्टी ही उनकी रक्षा कर सकती है. जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है. हमारा देश जिहादी मानसिकता वाले मुल्लाओं से नहीं चलता है, ना ही उनके फतवों से चलता है. हमारे देश के पीएम मोदी व सीएम योगी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्म स्थल को इस शुभ दीपावली के अवसर पर ऐसा जगमग रोशनी सेे नहलाया है. पूरा देश इसको देखकर कह रहा है कि पीएम हों तो नरेंद्र मोदी जैसे, सीएम हो योगी आदित्यनाथ जैसे. दोनों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए.
बता दें रूबी आसिफ खान अपने घर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने और नवरात्रि में व्रत रखने से चर्चा में आईं थी. जिसको लेकर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन्हें जिंदा जलाने की धमकी भी दी थी.