…तो इसलिए बनारस पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
यूपी अब बॉलीवुड फिल्मों का शूटिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। हाल की कुछ फिल्मों में यूपी की लोकेशन देखने को मिल ही जाती है। खास कर बनारस की बात करें तो फिल्मों का पूरा पूरा बेकग्राउंड बनारस का होता है। इसी कड़ी में वाराणसी में बॉलीवुड के दो लोकप्रिय चेहरे नजर आ रहे हैं। बात कर रहे हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का।
फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए पहुंचे वाराणसी:
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म ब्रम्हास्त्र की शूटिंग के लिए शहर-ए-बनारस में इन दिनों हैं। ब्रम्हास्त्र फिल्म शूटिंग के लिए पूरी टीम वाराणसी में गंगा किनारे बृजरमा पैलेस में मौजूद हैं। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग के लिए गुरुवार को टीम के पहुंचने के बाद शुक्रवार को लोकेशन पर पहुंचकर टीम ने कास्टयूम व शूटिंग को लेकर जानकारी भी ली।
गंगा घाट पर होगी फिल्म की ज्यादातर शूटिंग
शनिवार से गंगा किनारे चेत सिंह घाट पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है। सोशल मीडिया में इन दिनों फिल्म ब्रम्हास्त्र की काफी चर्चा है। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग गंगा के किनारे बृजरमा पैलेस और अन्य क्षेत्रों में होने के अलावा रामनगर दुर्ग में भी होगी। रामनगर दुर्ग में शूटिंग के लिए दुर्ग के जवाहिर खाने में शिव मंदिर का भव्य सेट भी तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार तक शिवलिंग और नंदी का निर्माण हो चुका था।
Read Also: विवादों में सलमान की ‘भारत’, नाम बदलने को लेकर याचिका दायर
करण जौहर की फिल्म का अयान मुखर्जी कर रहे निर्देशन:
यहां पर सात जून से दस दिनों तक लगातार शूटिंग होगी और फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा भी शूट किया जाएगा। अभी फिल्म यूनिट विभिन्न लोकेशन पर सेट भी तैयार करने की तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटी हुई है। वहीं शनिवार से चेत सिंह घाट पर भी कुछ हिस्सों की शूटिंग हो रही है।
अमिताभ बच्चन संग नागार्जुन भी फिल्म का हिस्सा:
‘ब्रम्हास्त्र’ के क्रिसमस या नए साल के मौके पर रिलीज होने की संभावना है, इसलिए फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। जानकारी के अनुसार करण जौहर की इस फिल्म में निर्देशक अयान मुखर्जी हैं और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ ही साउथ के चर्चित कलाकार नागार्जुन भी काम कर रहे हैं।