कोविड को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

0

चीन में फिर से कोविड का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिसको देखते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग को जांच से लेकर उपचार करने की व्यवस्था शुरू करने का आदेश दिया। साथ ही एयरपोर्ट पर जागरूकता बढ़ने का और संक्रमण प्रभावित देशो से लौट रहे लोगों की जांच करने का निर्देश दिए गए है. इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए, ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके.

Also Read: पठान विवाद: भगवा रंग के अपमान पर भड़के अयोध्या के संत, बोले- शाहरुख खान को जिंदा जला दूंगा

बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जाए. जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए, जिससे नए वैरिएंट का सटीक पता लगाया जा सके. सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें. कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच कराई जाए. साथ ही विदेश यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाये। 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जाए.

Also Read: अमेठी: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को ललकारा, कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला

अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश…

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच और उपचार के इंतजाम सुनिश्चित करें. कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें. ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर लें. मास्क, पीपीई किट व ग्लब्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें. उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की व्यवस्था करें और सर्तक रहें.

Also Read: पठान विवाद: बेशर्म रंग गाने के बिकिनी वाले सीन पर दीपिका पादुकोण की जगह मॉर्फ्ड की CM योगी की फोटो

चीन में बढ़ रहे संक्रमण के खतरे को देखते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से बचा सकते है. भीड़-भाड़ में बिना जरूरत जाने से बचें. मास्क लगाकर ही बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि जागरूकता से कोरोना को मात दी सकती है. दिशा-निर्देशों का पालन करें, इससे आसानी से संक्रमण से मुकाबला किया जा सकता है.

Also Read: फतेहपुर: छात्रा को किडनैप कर मुंबई में कराया धर्मांतरण, जबरन निकाह की तैयारी में सलमान अली, प्रतिबंधित मांस खिलाने का प्रयास

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More