पठान विवाद: बेशर्म रंग गाने के बिकिनी वाले सीन पर दीपिका पादुकोण की जगह मॉर्फ्ड की CM योगी की फोटो

0

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर उठा विवाद चरम पर है. फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ गाने के आने से सोशल मीडिया पर फिल्म के बहिष्कार की आवाजें तेज हो गई हैं. इस गाने में दीपिका ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी हुई है और शाहरुख संग डांस मूव्स कर रही ​हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ की एक मॉर्फ्ड फोटो वायरल हो रही है, जिसको लेकर लखनऊ के साइबर थाने के हेड कांस्टेबल ने केस दर्ज करवाया है. इसे लेकर अब यूपी पुलिस एक्शन मोड में है.

दरअसल, बेशर्म रंग गाने के ऑरेंज कलर की बिकिनी वाले सीन पर दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी की फोटो को मॉर्फ्ड किया गया है. विवादित तरीके से इस्तेमाल कर वायरल की गई इस फोटो में पीछे शाहरुख भी नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच साइबर क्राइम थाने की टीम कर रही है.

प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना मोहम्मद मुस्लिम खां के मुताबिक, पठान फिल्म के विवाद में ट्विटर हैंडल @azaarSRK नाम के यूजर ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉर्फ्ड कर दीपिका पादुकोण की जगह लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में साइबर क्राइम थाने के हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 295ए और आईटी एक्ट की धारा 66ए में केस दर्ज किया गया है.

Pathan Controversy CM Yogi Adityanath Morphed Photo

 

इस पूरे मामले पर एसीपी साइबर सेल अल्पना घोष ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी कर उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इस मामले में ट्विटर से जानकारी मांगी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम को मामले की जांच में लगाया गया है.

 

Also Read: फीफा वर्ल्ड कप 2022: फुटबाल मैच को लेकर UP Police ने बनाया मीम, लोगों ने की सराहना

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More