गटर और नाले की तरह बलबला रहा है भ्रष्टाचार : अखिलेश

0

राजधानी लखनऊ में तेज बारिश से जनता को होने वाली परेशानी को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भ्रष्टाचार नाले और गटर की तरह उफान पर है। इन सब के बावजूद योगी सरकार अपने कामों का बखान करते नही थक रही है। लखनऊ में भीषण बारिश से जगह जगह पेड़ गिर रहे जनता जलभराव और अन्य समस्याओं से जूझ रही है। सरकार कुंभकरणीय नींद में सो रही है।

अब तक बारिश से होने वाली घटनाओं में प्रदेश में करीब 90 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल है। इतना ही नहीं भीषण बारिश के कारण जगह जगह जलभराव से जनता जूझ रही है। इतना ही नहीं कुछ घंटों की बारिश ने सड़कों की पोल खोल कर रख दी है कई स्थानों पर सड़कें तक धंस गई हैं। सरकार को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए।

Also Read :  अखिलेश यादव :अब कहां है एनकाउंटरवाली सरकार?

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने कल राजभवन के पास हुई लूट और हत्या मामले में भी ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा था। अखिलेश यादव ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान पीएम राजधानी में थे इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रदेश में आने वाले खास लोगों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे तो दूसरे दिन प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है। इतनी बड़ी घटना को बदमाशों ने अंजाम दे दिया। अब कहां है प्रदेश की एनकांउटरवाली सरकार?

अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि-

राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है। एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं। देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है।ज्ञात हो कि सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने राजधानी लखनऊ के बन्दरियाबाग में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के आवास के सामने कैश वैन में सवार दो युवकों को गोली मार दी। गोली लगने से कैश वैन चालक धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि गार्ड घायल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More