जिन्ना वाले बयान पर चौतरफा घिरे अखिलेश यादव, BJP-BSP के बाद ओवैसी ने भी घेरा; इतिहास पढ़ने की दी सलाह
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ करने के बाद से समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव चौतरफा घिर गए हैं। इस मामले पर BJP-BSP के बाद अब एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी सपा नेता को घेरा।
असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को इतिहास पढ़ने की सलाह दी है। उन्होंने यह सलाह मोहम्मद अली जिन्ना को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक के रूप में गिनने की उनकी टिप्पणियों को लेकर दी है।
क्या कहा था अखिलेश ने ?
उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्थान में पढ़े और बैरिस्टर बने। वे बैरिस्टर बने और उन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। वे कभी किसी संघर्ष से पीछे नहीं हटे।”
भाजपा ने साधा निधाना
अखिलेश यादव को एक सार्वजनिक रैली में उनकी टिप्पणियों को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा। भाजपा ने अखिलेश यादव पर चुनाव से पहले “मुस्लिम तुष्टीकरण” का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे “तालिबानी मानसिकता” कहा।
मायावती का आरोप- चुनावी माहौल खराब करने की हो रही कोशिश
अखिलेश ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल के रूप में एक ही सांस में पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना का भी नाम ले लिया। इस पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावतनी अखिलेश यादव पर बीजेपी के साथ साठगांठ का आरोप लगा दिया।
2. सपा व भाजपा की राजनीति एक-दूसरे के पोषक व पूरक रही है। इन दोनों पार्टियों की सोच जातिवादी व साम्प्रदायिक होने के कारण इनका आस्तित्व एक-दूसरे पर आधारित रहा है। इसी कारण सपा जब सत्ता में होती है तो भाजपा मजबूत होती है जबकि बीएसपी जब सत्ता में रहती है तो भाजपा कमजोर ।
— Mayawati (@Mayawati) November 1, 2021
उन्होंने कहा कि हरदोई में जिन्ना पर अखिलेश का बयान और उसे लपककर बीजेपी की प्रतिक्रिया दोनों पार्टियों की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। बीएसपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यूपी के आगामी चुनाव में हिंदू-मुस्लिम के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। मायावती का आरोप है कि बीजेपी और सपा के बीच अंदरूनी मिलीभगत चल रही है।
यह भी पढ़ें: UP Election 2022 : अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
यह भी पढ़ें: जिन्ना की तारीफ करने पर घिरे अखिलेश यादव, सीएम योगी ने जमकर ली क्लास