शिवपाल को पेंडुलम कहने पर अखिलेश ने CM योगी पर किया पलटवार, बोले- चाचा ऐसा झूला झुला देंगे कि…
बीते सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में करहल स्थित नरसिंह इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को पेंडुलम कहा था. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के उस बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चाचा पेंडुलम नहीं, वो ऐसा झूला- झुला देंगे कि समझ नहीं आएगा. उन्होंने अपने एक ट्वीट में शिवपाल की सुरक्षा घटाने और पेंडुलम कहने का जिक्र किया है.
माननीय शिवपाल सिंह यादव जी की सुरक्षा श्रेणी को कम करना आपत्तिजनक है।
साथ ही ये भी कहना है कि पेंडुलम समय के गतिमान होने का प्रतीक है और वो सबके समय को बदलने का संकेत भी देता है और ये भी कहता है कि ऐसा कुछ भी स्थिर नहीं है जिस पर अहंकार किया जाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 28, 2022
मैनपुरी में आवास विकास के एक मैरिज होम में मंगलवार को ब्राह्मण समाज के आशीर्वाद सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा
‘फुटबाल खेलो, बताओ मुख्यमंत्री फुटबाल खेल पाएंगे क्या. खेलना हो तो खेल लें समाजवादियों से. मुख्यमंत्री को सिर्फ नफरत और झगड़े का खेल खेलना आता है. चाचा पेंडुलम नहीं वो ऐसा झूला- झुला देंगे कि समझ नहीं आएगा, जिसने खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी वो पेंडुलम सिखा रहे हैं.’
हमारे चाचा राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं मुख्यमंत्री को ऐसा झूला झुलाएंगे कि रोने लगेंगे।
– श्री अखिलेश यादव जी, मैनपुरी pic.twitter.com/fRDPHGyxT7
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 29, 2022
शिवपाल की सुरक्षा घटाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा
‘हम समाजवादी जनता के लोग हैं सिक्योरिटी से हमारा स्टेटस बनता या घटता नहीं है.’
हम समाजवादी जनता के लोग हैं सिक्योरिटी से हमारा स्टेटस बनता या घटता नहीं है।
– श्री अखिलेश यादव जी, मैनपुरी pic.twitter.com/kmCsvkMIdo
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 29, 2022
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल सिंह यादव पर तंज करते हए कहा था कि चाचा की हालत पेंडुलम जैसी हो गई है. बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत करके भेजा था. कुर्सी तक नहीं मिली, उसके हैंडल में बैठना पड़ा था. पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता है.