2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देंगे अखिलेश !
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोक सभा चुनाव (elections) लड़ने का ऐलान कर दिया है। अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सीट के बारे में जिक्र नही किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कौन सी सीट मिलेगी यह पार्टी के लोग तय करेंगे लेकिन एक बात साफ कर रहा हूं कि 2019 का चुनाव मैं लडूंगा।’ हालांकि राजनीति के गलियारों में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
ईवीएम के बजाय बैलट पेपर का इस्तेमाल होने की मांग
बता दें कि इस सीट से वर्तमान में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं। अखिलेश इससे पहले भी जनवरी में जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर कन्नौज से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अखिलेश ने आने वाले चुनावों में ईवीएम के बजाय बैलट पेपर का इस्तेमाल होने की मांग की। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कैराना उपचुनाव में ईवीएम की शिकायतों का मामला उठाते हुए कहा, ‘हम चाहते हैं कि आने वाले चुनावों में बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं।
Also Read : रोड सेफ्टी चैलेंज : क्योंकि यूपी पुलिस को है आपका ख्याल
इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।’ अखिलेश यादव ने कहा कि ‘कल हुए कैराना उपचुनाव में कई इलाकों में ईवीएम खराब होने की शिकायतें आईं। हम चाहते हैं कि आने वाले चुनाव बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं। बैलट पेपर से चुनाव लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जहां ईवीएम खराब हुईं वहां लोगों को दोबारा मतदान करने को मौका मिले।’
लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि यह किसी रणनीति के तहत भी किया गया मालूम होता है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘जिस तरह से कल चुनाव में मशीनें खराब हुई हैं इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़ा होता है। जान बूझकर चुनाव प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया है।’ वहीं चुनाव आयोग की गर्मी की वजह से मशीनें खराब होने की बात पर अखिलेश ने कहा कि अगर गर्मी से मशीन खराब हो रही थी तो मशीन सिर्फ उन्हीं बूथों की क्यों खराब हुई जहां बीजेपी को कम वोट मिलने वाले थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)